East Delhi। शकरपुर थाना क्षेत्र के राजकीय सर्वोदय विद्यालय में शुक्रवार को दो छात्रों के बीच हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। एक छात्र ने झगड़े का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों को बुलाकर स्कूल की छुट्टी के बाद चाकू से वार करके नौंवी कक्षा के छात्र की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। मृतक की पहचान ईशु गुप्ता (14) के रूप में हुई है।
वारदात में शामिल सभी आरोपित नाबालिग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शकरपुर थाना ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है वारदात में शामिल सभी आरोपित नाबालिग है, उनकी तालाश की जा रही है। उनके पकड़े जाने पर विवाद की सही वजह का पता चलेगा।