सीसीटीवी से की जा रही स्ट्रांग रूम की निगरानी, डीईओ ने किया निरीक्षण..

सीसीटीवी से की जा रही स्ट्रांग रूम की निगरानी, डीईओ ने किया निरीक्षण..

बदायूँ। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन का मतदान 07 मई 2024 को सकुशल रूप से संपन्न हो चुका है। ईवीएम व वीवीपीएटी को मंडी समिति बदायूं के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से रखवाया गया है, जिसकी 24 घंटे सतत रूप से निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरो से भी सतत निगरानी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने सीसीटीवी से की जा रही निगरानी सहित की गई अन्य व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने बताया कि मतगणना 04 जून 2024 को होगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम व वीवीपीएटी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं तथा इसकी सतत निगरानी की जा रही है, जिसके लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात है। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

Leave a Comment