पिता के पास सो रहा था बेटा, रात में उठा ले गई मां,सुबह चारपाई पर मिली मासूम की लाश-परिवार में मचा कोहराम

पिता के पास सो रहा था बेटा, रात में उठा ले गई मां,सुबह चारपाई पर मिली मासूम की लाश-परिवार में मचा कोहराम बदायूं में मां…

पिता के पास सो रहा था बेटा, रात में उठा ले गई मां,सुबह चारपाई पर मिली मासूम की लाश-परिवार में मचा कोहराम

बदायूं में मां के पास सो रहा छह साल का कुलदीप मंगलवार सुबह चारपाई पर मृत मिला। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। बच्चे के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की वजह पता चल सकेगी।

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मिठामई निवासी मोहित की शादी करीब 14 साल पहले उसहैत थाना क्षेत्र के असमय रफतपुर निवासी प्रीती के साथ हुआ है। उनके बड़ी बेटी मोहिनी, कौशल बेटा व सबसे छोटा बेटा कुलदीप छह साल का था। पांच साल से प्रीती का दिमाग का इलाज चल रहा है। बच्चों व पति पर वह कई बार हमलावर हो चुकी है। परिवार के लोग उससे बचकर रहते हैं।सोमवार रात को खाना खाकर कुलदीप पिता मोहित के पास सो गया। रात करीब एक बजे प्रीती बच्चे को उठाकर ले गई। मंगलवार सुबह चारपाई पर उसका शव पड़ा था। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पिता का कहना है कि मारते हुए किसी ने नहीं देखा है। बच्चे का गला सूजा हुआ है।इससे गला दवाकर हत्या की आशंका है। मां के अलावा अन्य और कोई नहीं था।

रविवार रात पति पर कर चुकी है हमला:-पति मोहित ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे अचानक पत्नी ने डंडे से हमला कर दिया। डंडा छीन लिया लेकिन बड़े-बड़े नाखूनों से लहूलुहान कर दिया। घर में रहने वाले अन्य लोगों पर भी प्रीति हमला कर चुकी है। परिवार के लोग उससे बचकर ही रहते आ रहे हैं। जब उसके दिमाग में आता है तो लाठी डंडे निकाल लेती है। मोहल्ले की ही महिलाओं पर भी वह लाठी डंडे से हमला कर चुकी है।समर इंडिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *