(शिवांशु हत्याकांड) हत्यारोपी सनी की तलाश में बरेली व पीलीभीत गईं पुलिस टीमें

(शिवांशु हत्याकांड) हत्यारोपी सनी की तलाश में बरेली व पीलीभीत गईं पुलिस टीमें

बदायूँ।शिवांशु गौतम हत्याकांड का आरोपी सनी मंगलवार को भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस टीमें उसकी तलाश में बरेली और पीलीभीत में डेरा जमाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि उसकी आखिरी लोकेशन पीलीभीत जिले में मिली है।वह पुलिस से बचने के लिए हर तरीके अपना रहा है।उसने शिवांशु की हत्या के बाद भी पुलिस को गुमराह करने के लिए पूजा और अजीत के खाते में रुपये ट्रांसफर किए थे।

शहर के आरिफपुर नवादा निवासी शिवांशु गौतम की 2 अप्रैल की रात बरेली के मढ़ीनाथ इलाके में गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। सात अप्रैल को हत्यारोपी तनु की निशानदेही पर उसका शव मढ़ीनाथ इलाके में झाड़ियों से बरामद हुआ था। हत्यारोपी तनु ने बताया था कि उसने शिवांशु की हत्या अपने प्रेमी सनी के साथ मिलकर की थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सनी शिवांशु की बाइक लेकर भाग गया था, ऐसा पुलिस का अंदाजा है।कारण, शिवांशु की बाइक भी नहीं मिल रही है।वहीं मंगलवार को हत्यारोपी सनी की लोकेशन पीलीभीत जिले में बताई गई। उसने सुबह के समय वहां एक व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश भी की थी। इससे माना जा रहा है कि सनी पीलीभीत जिले में ही है।उसने एक कॉल करके अब फिर अपना मोबाइल बंद कर दिया है।पुलिस टीमें बरेली और पीलीभीत गई हुईं हैं।
उधर, पुलिस की छानबीन से पता चला है कि हत्यारोपी सनी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ही अजीत नाम के व्यक्ति के खाते में दो हजार रुपये और पूजा नाके खाते में पांच-पांच सौ रुपये ट्रांसफर किए थे। हालांकि अजीत के खाते में जो रुपये ट्रांसफर किए गए थे। वह रुपये कुछ देर बाद ही अजीत की ओर से लौटा दिए गए थे।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

माना जा रहा है कि उसने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए रुपये दूसरों के खाते में भेजे। पूजा और अजीत कौन हैं।कहां के निवासी हैं। उनका सनी से क्या रिश्ता था।पुलिस उनके बैंक खातों और मोबाइल की सीडीआर निकलवा रही है।
सीओ से मिले शिवांशु के परिजन, हत्यारोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग:-शिवांशु के परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की मांग कर रहे हैं।वह इसके लिए मंगलवार सुबह सीओ सिटी आलोक मिश्रा से भी मिले।उन्होंने सीओ से मांग की कि हत्यारोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। गिरफ्तारी के बाद वह एक बार उसको देखना भी चाहते हैं। वह उससे पूछना चाहते हैं कि आखिर उसने शिवांशु को क्यो मारा। सीओ ने उन्हें पूरी मदद का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment