Shadashtak Yog 2026 Rashifal : जनवरी 2026 माह की 31 तारीख ग्रहों के हलचल का एक खास दिन रहने वाला है. इस तारीख को न केवल बुध बल्कि शुक्र ग्रह भी अपना नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. सबसे कमाल की बात यह है कि ये दोनों शुभ ग्रह एक ही नक्षत्र ‘धनिष्ठा’ में गोचर करेंगे, जो कि एक बेहद दुर्लभ ज्योतिषीय घटना है. लेकिन इससे भी हैरत की बात यह है कि इसी तारीख को बुध और शुक्र ग्रह देवगुरु के साथ ‘षडाष्टक योग’ का निर्माण कर रहे हैं.
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शनिवार 31 जनवरी, 2026 02:26 ए एम बजे से बुध और गुरु और 03:07 पी एम बजे से शुक्र और गुरु 150° की कोणीय दूरी पर स्थित होकर एक ही डेट को ‘डबल’ षडाष्टक योग का निर्माण करेंगे. एक ओर दोनों ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन और दूसरी ओर षडाष्टक योग का बनना दुर्लभ से भी दुर्लभ ज्योतिषीय घटना है. आइए जानते हैं, इस ‘डबल’ षडाष्टक योग से किन 4 भाग्यशाली राशियों के दिन फिरने वाले हैं?
मेष राशि
फरवरी 2026 में मेष राशि वालों के लिए समय बेहद शुभ रहेगा. जनवरी के अंत में बनने वाला डबल षडाष्टक योग आपकी मेहनत और प्रयासों का प्रतिफल देने वाला है. इस दौरान आपके काम में तेजी आएगी और नए अवसर हाथ लगेंगे. व्यवसाय और करियर में अचानक लाभ मिलने की संभावना है. पुराने परेशानियां हल होंगी और मानसिक संतोष मिलेगा. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा. सामाजिक सम्मान भी बढ़ेगा. जो लोग निवेश या व्यापार के लिए सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल है. व्यक्तिगत जीवन में भी सुख और सामंजस्य की स्थिति बनेगी.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह समय ऊर्जा और सफलता से भरा रहेगा. डबल षडाष्टक योग की वजह से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए प्रस्ताव आ सकते हैं और प्रमोशन या मान्यता मिलने की संभावना है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, खासकर अचल संपत्ति या निवेश से लाभ मिलने की उम्मीद है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन खान-पान और नींद पर ध्यान दें. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा और रिश्तों में मधुरता आएगी. यात्रा के योग भी बन रहे हैं, जो लंबे समय के लाभदायक साबित होंगे.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए फरवरी 2026 बेहद उत्साहजनक रहेगा. डबल षडाष्टक योग के प्रभाव से आपके पुराने रुके हुए कार्य गति पकड़ेंगे. नौकरी, व्यवसाय या शिक्षा में सफलता मिलने के संकेत हैं. धन लाभ के मौके मिलेंगे और खर्चों में संतुलन बना रहेगा. पारिवारिक जीवन में भी सामंजस्य रहेगा और विशेष अवसरों पर उत्सव मनाने का मौका मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा और नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलेगी. स्वास्थ्य में हल्की-फुल्की थकान हो सकती है, लेकिन जल्द ठीक हो जाएगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह समय नए अवसर और प्रगति लेकर आएगा. डबल षडाष्टक योग आपके करियर और धन संबंधी मामलों में शुभ फल देगा. लंबे समय से रुके हुए प्रोजेक्ट्स या प्रयासों में सफलता मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और निवेश लाभदायक रहेगा. व्यक्तिगत जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और पारिवारिक जिम्मेदारियों में सहयोग मिलेगा. यात्रा और नए संपर्क आपके लिए लाभकारी रहेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन ध्यान रखें कि तनाव न बढ़े.

