वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना मूसाझाग का किया आकस्मिक निरीक्षण…पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बदायूँ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्धारा थाना मूसाझाग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक महेन्द्रपाल सिंह थाना कार्यालय पर मौजूद मिले। दिवसाधिकारी उ0नि0 जगवीरसिंह ,सीसीटीएनएस पर हे0का0 नरेश कुमार,थाना कार्यलेख पर कां0 नरेश कुमार, महिला हेल्प डेस्क पर म0कां0 व संतरी पहरा ड्यूटी पर होमगार्ड आशू बाबू बावर्दी दुरुस्त मौजूद मिले। सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, बैरक, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया। बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना स्थानीय पर बन रहे नए आवासों का निरीक्षण किया गया।महोदय द्वारा गाङियों को डंपिंग यार्ड मे लगाए जाने तथा कैमरों का संचालन सही प्रकार से करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना पर आगन्तुकों के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख,महिला बीट अभिलेख,अपराध रजिस्टर,रजिस्टर नं0- 08 व 04 चैक किया गया तथा गहनता से जांचा परखा गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख में आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या का निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी दी गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्धारा बताया कि ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजार, सर्राफा दुकान, चौराहों, गली, नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/सड़क/ढाबों/होटल/बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Author Profile

Table of Contents

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment