राष्ट्रीय अजीवका मिशन कार्यालय पर खाकी वर्दीधारियो को देखकर कार्यालय पर पहुंची समूह की दीदी व सखियां बिना काम कराये ही वापस चली गई

राष्ट्रीय अजीवका मिशन कार्यालय पर खाकी वर्दीधारियो को देखकर कार्यालय पर पहुंची समूह की दीदी व सखियां बिना काम कराये ही वापस चली गई

विकास खंड कार्यालय के कमरों पर पुलिस कर्मियों द्धारा अवैध रूप से किए गए कब्जे की दिन भर होती रही चर्चा

सहसवान।विकास खंड कार्यालय पर केंद्र सरकार द्धारा संचालित राष्ट्रीय आजीवीका मिशन कार्यालय को आवंटित कमरे में थाना कोतवाली के दिग्गज पुलिस कर्मियों ने कब्जा करते हुए कमरे में ताला डालकर मिशन कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर कर दिया जिससे बीते दो दिनों से राष्ट्रीय अजीबका मिशन कार्यालय का कार्य ठप्प पड़ा है। वही दूर-दराज से समूह के कार्यों से आई समूह सखी एवं दीदी बिना काम कराये ही वापस लौट गईl

ज्ञात रही केंद्र सरकार द्धारा विकास खंड कार्यालय पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय स्थापित किया गया है।जिसके तहत विकास खंड के 104 ग्रामों में 104 समूह सखी लगभग 350 स्वयं सहायता समूह तथा इन स्वयं सहायता समूह में लगभग 20500 महिलाएं जुड़ी हुई है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

योजना के माध्यम से हजारों परिवारो की आय का साधन बना हुआ है।राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यालय में एक एडियो पंचायत आईएसबी सहित 6 कर्मचारियों का स्टाफ लगा हुआ है जो कार्यालय में बैठकर समूह सखियों के कार्यों का निस्तारण करता है वही समूह सखियों के कार्यों का प्रतिदिन व्योरा शासन तथा विभाग को भी उपलब्ध कराना होता हैl

बताया जाता है ब्लॉक मुख्यालय पर कमरा नंबर 10 खंड विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मैनेजर प्रशांत मिश्रा को 1 अप्रैल के लिए आवंटित किया गया था कमरा आवंटित होने के बाद ब्लैक मैनेजर कमरे में अपने सभी संसाधन व्यवस्थाएं सुचारु कर दी तथा कार्य प्रारंभ कर दिया कार्यालय में कार्य प्रारंभ होते ही समूह सखी एवं दीदीयो का समूह के काम से आना जाना प्रारंभ हो गयाl

बताया जाता है।कमरा नंबर 10 जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ब्लॉक मैनेजर प्रशांत मिश्रा के नाम आवंटित था उसमें थाना कोतवाली के दबंग पुलिसकर्मीयो ने सोमवार को जबरन प्रवेश कर गए तथा कमरे के अंदर के कमरों में अपने घरेलू सामान रखकर बाहर ताला डाल दिया जब मिशन कर्मचारी अपने कार्यालय पर पहुंचे तो खाकी वर्दी धारी को देखकर दंग रह गए उन्होंने मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी को दी जिस पर खंड विकास अधिकारी ने चुप्पी साधते हुए सिर्फ इतना कहा की आपको कार्यालय की व्यवस्था कराई जा रही है कार्यालय पर समूह सखी कार्यों के वास्ते दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आई हुई सैकड़ो महिलाएं बिना काम कराय वापस घरों को लौट गई तथा मिशन कर्मचारी दिनभर इधर-उधर चहल कदमी करते रहेl

इधर मंगलवार को भी भारी तादाद में समूह सखियां अपने-अपने समूह के अभिलेख लेकर सत्यापन के वास्ते कार्यालय में पहुंची परंतु कार्यालय के बाहर मिशन कर्मचारी तो चहल कदमी करते हुए मिले परंतु कार्यालय के अंदर  खाकी वर्दीधारीयो को देखकर समूह सखियां एवं समूह की महिलाएं अभिलेख बिना सत्यापन कराय ही वापस चली गईl

बताया जाता है।मिशन कार्यालय में कई लैपटॉप कंप्यूटर इनवर्टर कार्यालय का फर्नीचर मैज कुर्सी सामान के अलावा भारी तादाद में समूह का रिकॉर्ड अभिलेख मौजूद हैं कार्यालय ना होने से मिशन कर्मचारी उनकी समुचित रूप से रख रखाव कैसे करें इस पर चिंतित होते नजर आ रहे हैं मिशन कर्मचारियों का कहना है बहरहाल विकासखंड परिसर में विकासखंड कार्यालय के कमरा नंबर 7,10,11, में खाकी वर्दीधारीयो द्धारा अबैध रूप से कमरों को अपना निवास स्थान बनाए जाने से कार्यालय कर्मचारीयो में नाराजगी देखी जा सकती है।

अब देखना है।की विकासखंड कार्यालय परिसर के खाकी वर्दी धारीयो द्धारा अवैध रूप से किए गए कब्जे को स्थानीय स्तर के तथा जिला स्तरीय अधिकारी हटा पाते है।या नहीं या फिर अन्य कमरों पर भी खाकी वर्दी धारीयो का कब्ज हो जाएगा विकास खंड कार्यालय परिसर में इस बात की चर्चा दिन भर होती रही।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment