(घपलेबाजी) पति और पत्नी को मिले आवास मामले की कराई जाएगी जांच….पीडी ने कहा-दोषियों पर होगी कार्रवाई, उसावां क्षेत्र का मामला,

(घपलेबाजी) पति और पत्नी को मिले आवास मामले की कराई जाएगी जांच….पीडी ने कहा-दोषियों पर होगी कार्रवाई, उसावां क्षेत्र का मामला,

बदायूं। प्रधानमंत्री आवास योजना में गोलमाल के दो मामले उसावां क्षेत्र में सामने आए हैं। यहां दो व्यक्तियों को पहले ही आवास योजना का लाभ दिए जाने के बावजूद उनकी पत्नियों को भी आवास आवंटित कर दिए गए। अब इसमें जांच के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में लगातार घपलेबाजी के मामले सामने आ रहे हैं। इसमें अधिकतर मामले पीएम आवास के नाम पर लोगों से रिश्वत मांगने के सामने आए हैं। वहीं अब ब्लॉक उसावां के खेड़ा किशनी खाम गांव में दो मामले ऐसे सामने आए हैं, जिसमें पति और पत्नी दोनों को आवास योजना का लाभ दे दिया गया।पति को सन 2018 में आवास योजना का लाभ दिया गया तो सन 2023 में उक्त व्यक्ति की पत्नी को लाभ दिया गया। मामले सामने आने के बाद डीआरडीए के पीडी बलराम कुमार ने जांच के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि अगर किसी भी स्तर पर चूक हुई है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment