मेरठ: शहर के चर्चित Saurabh murder case मामले में एक नया मोड़ आया है। पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद पत्नी मुस्कान रस्तोगी गर्भवती पाई गई है। रविवार को जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Saurabh murder case : साथ पढ़े मुस्कान-साहिल… ऐसे प्यार चढ़ा परवान; मकान मालिक ने रंगेहाथ पकड़ा था
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर अशोक कटारिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव है। जानकारी के अनुसार, रविवार रात को मुस्कान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उसे उल्टियां भी हुई थीं। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने का निर्णय लिया था।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि यह एक मानक प्रक्रिया है और जेल में आने वाली हर महिला बंदी का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाता है। मुस्कान की जांच रिपोर्ट भी इसी प्रक्रिया के तहत पॉजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि इंदिरानगर निवासी सौरभ की 3 मार्च की रात को कथित तौर पर उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।
Saurabh murder case में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी
आरोप है कि दोनों ने 4 मार्च को एक नीला ड्रम खरीदा, उसमें सौरभ के शव को रखा और फिर उसे सीमेंट और डस्ट के घोल से भर दिया था। इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा 18 मार्च को हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
जेल सूत्रों ने यह भी बताया कि मुस्कान और साहिल की नशे की लत को नशा मुक्ति केंद्र के डॉक्टरों की मदद से छुड़ा दिया गया है। अब मुस्कान जेल में सिलाई सीख रही है, जबकि साहिल खेती के काम में लगा हुआ है। इस बीच, मामले की जांच भी जारी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि Saurabh murder case में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। मुस्कान के गर्भवती होने की खबर से मामले में एक और पहलू जुड़ गया है।