Sapna Choudhary Dance Video : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के डांस का हर कोई फैन है। स्टेज पर जब सपना चौधरी ठुमके लगाती हैं, तो दर्शक खुद को रोक नहीं पाते और उनके दीवाने हो जाते हैं। सपना जहां भी जाती हैं, लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतज़ार करने को तैयार रहते हैं। उनके म्यूजिक वीडियोज़ और स्टेज परफॉर्मेंस पर दर्शक दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं।
Sapna Choudhary Dance Video : फिर वायरल हुआ पुराना स्टेज डांस
अब सपना चौधरी का एक पुराना स्टेज डांस वीडियो एक बार फिर चर्चा में है। हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन आज भी दर्शक इसे बड़े चाव से देख रहे हैं। यही वजह है कि इस पर व्यूज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सपना के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होते देखा गया है।
Sapna Choudhary Dance Video : ‘बदली बदली लागे’ पर नीले सलवार सूट में मचाया धमाल
इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी नीले रंग के सलवार-कमीज में नजर आ रही हैं और हरियाणवी गाने ‘बदली बदली लागे’ पर अपने खास स्टाइल में धमाकेदार ठुमके लगा रही हैं। वहां मौजूद दर्शक उनकी लटके-झटकों और लट्टू जैसी घूमती कमर पर फिदा होकर पैसे लुटा रहे हैं। लोग अपनी जेब से नोट निकाल-निकालकर उनके ऊपर उड़ेलते दिख रहे हैं।
Bhabhi Dance Video : भाभी ने किया शार्ट ड्रेस में गज़ब का डांस, वीडियो हुआ वायरल
Sapna Choudhary Dance Video : 471 मिलियन व्यूज पार, फैनबेस कर रहा लगातार प्यार
करीब 6 साल पहले कुरुक्षेत्र में हुए इस स्टेज डांस पर अब तक 471 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। सपना की परफॉर्मेंस देखने वालों की तादाद हर दिन बढ़ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना भी दर्शकों के प्यार को देखते हुए डांस बीच में रोककर नोट लेने के लिए खड़ी हो जाती हैं। यह वीडियो अब सपना चौधरी के सबसे आइकॉनिक डांस में से एक बन चुका है।

