Sahaswan News : शादी समारोह में फोटोग्राफी करने गए फोटोग्राफर का कैमरा समान चोरी

Sahaswan से समर इंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट – सहसवान बदायूं थाना कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम भमोरी में बर पक्ष की ओर से शादी समारोह कार्यक्रम …

Read more

Sahaswan से समर इंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट – सहसवान बदायूं थाना कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम भमोरी में बर पक्ष की ओर से शादी समारोह कार्यक्रम की फोटोग्राफी करने आए एक फोटोग्राफर का तड़के सुबह अज्ञात चोर लाखों रुपए कीमत का कैमरा अन्य सामान चोरी कर ले गए मामले की जानकारी फोटोग्राफर को उसे समय हुई जब कन्या पक्ष की विदाई के समय बर पक्ष के लोग फोटोग्राफर को फोटो लेने के लिए बुलाने आए पीड़ित फोटोग्राफर ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट थाना कोतवाली सहसवान में कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक फोटोग्राफर पंकज कुमार पुत्र चंद्रपाल ग्राम उपरेला थाना अलापुर बदायूं ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अनार सिंह पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम मुरावन नगला थाना उझानी के पुत्र की शादी समारोह में अपने कई साथी लड़कों के साथ फोटोग्राफी वीडियोग्राफी करने के लिए ग्राम भमोरी कन्या पक्ष राजपाल मौर्य के घर पर आया था.

 

 

 

 

 

जहां रात्रि कार्यक्रम में फोटोग्राफी वीडियोग्राफी करने के उपरांत सुबह 5:00 के लगभग वह सो गया की इसी बीच कोई अज्ञात चोर नौकीन डी 72 00 कीमत 105000 एलईडी बैटरी चार्जर मय बैग चोरी कर ले गया जब सुबह 6:30 बजे के लगभग कन्या की विदाई कार्यक्रम के फोटोग्राफी वीडियोग्राफी के लिए जब लोग उठाने आए तो मामले की जानकारी हुई इधर-उधर कैमरा रखे बैग को तलाश किया परंतु वह नहीं मिला पीड़ित फोटोग्राफर ने पुलिस से न्याय की गुहार की है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.

 

 

OnePlus का ये शानदार स्मार्टफोन मचा रहा मार्किट में धमाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *