Sahaswan News : करोड रुपए की लागत से बना नाला एवं हाट मिक्स रोड 2 वर्ष में हुआ धराशाई निर्माण कार्य के दौरान शिकायत का अधिकारियों ने लिया संज्ञान

समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट Sahaswan News : सहसवान उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री द्वारा प्रदेश भर में चल रहे…

Sahaswan News

समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट

Sahaswan News : सहसवान उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री द्वारा प्रदेश भर में चल रहे निर्माणकारियों को गुणवत्ता परख निर्माण कार्य कराए जाने के लिए जहां दिन-रात संघन अभियान चलाए जा रहे हैं वही नगर की सीमा पर स्थित मोहल्ला मोहद्दीनपुर को जाने वाले मार्ग का 2 वर्ष पूर्व करोडो रुपए की लागत से कराए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता की दिन पर दिन पोल खुलती जा रही है जहां सड़क जगह-जगह उखड़ती जा रही है वहीं कई स्थानों पर नाला ध्वस्त होता दिखाई दे रहा है करोड़ों रुपए की लागत से बने नाले एवं सड़क के ध्वस्त होने की जानकारी मिलने के बावजूद किसी भी उच्च अधिकारी ने मौके का मुयायना करना उचित नहीं समझा इस बाबत जब अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराएंगे l (Sahaswan News)

 

 

 

 

ज्ञात रहे नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद से पूर्व पालिका सदस्य मोहम्मद आकिल के आवास से मोहल्ला मोहद्दीनपुर कब्रिस्तान चौक तक नगर पालिका परिषद सहसवान द्वारा योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में एक करोड़ 21लाख रुपए की लगभग लागत से दोनों तरफ पुलिया का निर्माण व हॉट मिक्स रोड का निर्माण कार्य कराया गया था l जानकारी के मुताबिक मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद से मोहल्ला मोहद्दीनपुर जाने वाला मार्ग एक लंबे समय से खराब पड़ा था जिसके लिए नगर पालिका परिषद द्वारा वर्ष 2020-2021 में 15वें वित्त योजना के अंतर्गत टेंडर के माध्यम से निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था को दिया गया कार्यदाई संस्था ने निर्माण कार्य धीरे-धीरे प्रारंभ किया निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता को लेकर कई बार पालिका सदस्यों ने तत्कालीन अधिशासी अधिकारी तथा उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की परंतु कोई भी शिकायत कर्ता कार्यदाई संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य के मानकों मैं सुधार नहीं ला सका l (Sahaswan News)

 

 

 

 

कार्यदाई संस्था द्वारा कराए गए निर्माण कार्य की पोल दिन पर दिन खुलती जा रही है पहले तो हॉट मिक्स रोड में दर्जनों स्थानों पर गड्ढे होने के साथ ही बजरी उखड़ती जा रही है साथ ही साथ पुलिया के पास लगभग 15 मी नाला धराशाई हो गया नाला धराशाई होने से नाले का गंदा पानी पास न होकर सड़क के दोनों और आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहा है यही नहीं कई स्थानों पर नाले का प्लास्टर उखड़ गया है तथा कई स्थानों पर नाला छिन्न भिन्न हो गया है नाले के उखड़े प्लास्टर तथा टूटने से स्पष्ट है कार्यदाई संस्था द्वारा मानक के अनुरूप सामग्री नहीं लगाई गई काश कार्यदाई संस्था द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य का इंजीनियर द्वारा देखभाल की जाती तो निश्चित उत्कृष्ट क्वालिटी का करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क और नाले का निर्माण घटिया स्तर का ना होता l

 

 

 

 

जानकार सूत्रों का कहना है सड़क एवं नाले के घटिया निर्माण कार्य की शिकायत कई बार पालिका सदस्यों एवं समाजसेवियों ने तत्कालीन अधिशासी अधिकारी तथा उच्च अधिकारियों से की परंतु उन्होंने भी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया अगर तात्कालिक अधिशासी अधिकारी साइड इंजीनियर अधिकारियों ने पालिका सदस्यों तथा समाजसेवियों द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लिया होता और समय-समय पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच होती रहती तो निश्चित करोड़ों रुपए की लागत से बने नाले व सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप होती तथा सरकार को करोड़ों रुपए का कार्यदाई संस्था चूना नहीं लगा पाती l बात यहीं खत्म नहीं होती कार्य दी संस्था द्वारा साइड पर निर्माण कार्य की लागत का कोई भी शिलालेख या पट्टिका भी नहीं लगाई गई है जिससे निर्माण कार्य की लागत की जानकारी से जनता को मेहरूम किया गया है जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा है l (Sahaswan News)

Sahaswan News

 

 

बताया जाता है कि उपरोक्त सड़क एवं नाले का निर्माण कार्य के रखरखाव की जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था की 5 साल की होती है जिम्मेदारी के रूप में कार्यदाई संस्था की निर्माण कार्य की लागत का कुछ अंश सिक्योरिटी के रूप में सरकार के पक्ष में जमा रहता है जो समय अवधि उपरांत कार्यदाई संस्था सरकार से अपनी सिक्योरिटी राशि वापस ले सकती है l बरहाल करोड रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद द्वारा लोगों के आवागमन के लिए बनवाई गई सड़क निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच की जाए तो निश्चित कार्यदाई संस्था ब्लैक लिस्ट होने के साथ-साथ सिक्योरिटी के रूप में कार्यदाई संस्था की जमा धनराशि सरकार के खाते में जप्त की जा सकती है l (Sahaswan News)

 

 

Sahaswan News

 

 

इधर अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार से से वर्ष 2020-21 में मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद से मोहद्दीनपुर कब्रिस्तान चौक तक बने नाले एवं हॉट मिक्ससड़क निर्माण कार्य खराब होने के संदर्भ में बात की गई तो अधिशासी अधिकारी ने बताया कि वह मामले की जांच कराएंगे दोषी होने पर कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे l (Sahaswan News)

 

Sahaswan News

 

Hyundai ये शानदार SUV मचा रही मार्किट में धमाल, जानिए फीचर्स

 

दहेज की मांग पूर्ण न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला।

(Sahaswan News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *