Sahaswan news:-शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग का मामला रुकने का नहीं ले रहा है नाम ग्राम कोल्हाई देसी शराब दुकान पर सेल्समेन जमकर कर रहा है ओवर रेटिंग सेल्समेन तथा खरीदार की तीखी नोंकझोंक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग का मामला रुकने का नहीं ले रहा है नाम ग्राम कोल्हाई देसी शराब दुकान पर सेल्समेन जमकर कर रहा…

शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग का मामला रुकने का नहीं ले रहा है नाम

ग्राम कोल्हाई देसी शराब दुकान पर सेल्समेन जमकर कर रहा है ओवर रेटिंग

सेल्समेन तथा खरीदार की तीखी नोंकझोंक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान :सहसवान बदायूं मार्ग पर थाना मुजरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोल्हाई देसी शराब के ठेके पर एक ग्राहक पव्वा लेने के लिए दुकान पर जाता है जहां सेल्समैन नन्हे उससे प्रिंटिंग रेट से लिखे ₹10 ज्यादा मांगता है जिस पर दोनों के समक्ष जमकर तीखी नोंकझोंक होती है सेल्समेन खुलेआम कहता है की लाल जिसका दुकान का अनुबंध है जब जांच आती है तो हमें पहले सूचना हो जाती है तो हम रेट पर बेचना शुरू कर देते हैं जब टीम नहीं आती है तो हमें निर्देश हैं दुकान अनुबंध स्वामी के की ओवररेटिंग की जाए यह हम सब उन्हीं के कहने पर करते हैं ग्राहक उपरोक्त सेल्समैन के कारनामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है सेल्समेन खुलेआम कहता है कि अगर तुझे लेना हो तो ले ले नहीं तो यहां से चला जा इससे पूर्व भी ग्राम उस्मानपुर सैफुल्लागंज आदि शराब की दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक सेल्समेन द्वारा ओवर रेटिंग के मामले चर्चा का विषय बनते रहे हैं ऐसे मामले संज्ञान में आने के उपरांत आबकारी विभाग द्वारा दुकान अनुबंध स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई गई है परंतु उसके बावजूद भी सेल्समैन ओवर रेटिंग करने से बाज नहीं आ रहे।

नगर के मोहल्ला कटरा बदायूं मेरठ राज्य मार्ग कछला तिराहे पर भी देसी अंग्रेजी शराब की दुकानों पर सेल्समैनों द्वारा जमकर ओवरराइटिंग की जा रही है कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की ओवररेटिंग करने वाले सेल्समैन खुलेआम कहते हैं की जो ओवर रेटरेटिंग का पैसा होता है वह पैसा कई जगह बांटा जाता है जिसके कारण हमारा कुछ नहीं हो सकता अगर तुम्हें शराब लेना हो तो ले लो नहीं लेना है तो यहां से जो जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं की शराब की दुकानों पर किसी भी तरीके की ओवररेटिंग ना की जाए अगर किसी अनुबंधधारक द्वारा ऐसा कृत किया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी अब देखना है की आबकारी विभाग या शासन के अधिकारी ग्राम कोल्हाई देसी शराब के ठेके पर सेल्समेन द्वारा खुलेआम की जा रही ओवर रेटिंग मामले में क्या कार्रवाई की जाती है या मामला ठंडा बस्ते में डालकर समाप्त कर दिया जाता है। राजेश मुकद्दस चंद्रपाल वीरपाल खेमकरण राजू मुन्नालाल आदि ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से शराब की दुकानों पर सेल्समैन द्वारा की जा रही ओवर रेटिंग की जांच कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *