Sahaswan news: 68बी जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता हैमर थ्रो में सहसवान के अमृतांश कौशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

68 बी जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता हैमर थ्रो में सहसवान के अमृतांश कौशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया⁷ 68 वे जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताएं जनपद शाहजहांपुर में…

68 बी जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता हैमर थ्रो में सहसवान के अमृतांश कौशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया⁷

68 वे जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताएं जनपद शाहजहांपुर में आयोजित

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान : सहसवान नगर के मोहल्ला बजरिया के रहने अमृतांश कौशिक पुत्र सुरजीत कौशिक प्रमोद इंटर कॉलेज के छात्र ने जनपद शाहजहांपुर के हथोड़ा स्टेडियम में 68वीं जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में प्रतियोगिता हैमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया प्रतिभागी छात्र अमृतांश कौशिक ने बदायूं जनपद से खेलकूद प्रतियोगिताओं मे प्रतियोगिता हैमर थ्रो में भाग लिया इसमें उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यालय के पीटीआई अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अमृतांश कौशिक बनारस जाएगा।

जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में सहसवान नगर के प्रमोद इंटर कॉलेज के छात्र अमृतांश कौशिक ने हैमर थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद बदायूं का नाम रोशन किया है अमृतांश कौशिक को प्रतियोगिता हैमर थ्रो में प्रथम स्थान पाए जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसहाय बिन्द तथा पीटीआई अनूप कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए अमृतांश कौशिक को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।अमृतांश कौशिक के 68वीं जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाए जाने से सहसवान वासी फूले नहीं समा रहे हैं । अमृतांश कौशिक बदायूं जनपद का एकमात्र प्रतिभागी था जिसने हैमर थ्रो प्रतियोगिता में भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *