भगवान श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम बुधवार से प्रारंभ
अपराह्न में भगवान श्री गणेश की नगर में शोभायात्रा
श्री रामलीला महोत्सव का उद्घाटन उपजिलाधिकारी करेंगे
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान: एक शताब्दी पूर्व से नगर में चली आ रही भगवान श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम बुधवार 16 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 22 अक्टूबर तक चलेगा रामलीला महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह शाम 7:00 बजे करेंगे ।
रामलीला महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू ने जानकारी देते हुए बताया की 16 अक्टूबर दिन बुधवार से 22 अक्टूबर दिन बुधवार तक चलने वाले रामलीला महोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व संस्कृत महाविद्यालय के मैदान पर 9:00 बजे हवन कार्यक्रम होगा अपराह्न में 2:00 बजे के लगभग भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा नगर में पूर्व निर्धारित मार्गो से निकाल जाएगी तत्पश्चात रात 7:00 बजे के लगभग मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह फीता काटकर उद्घाटन करेंगे।
रामलीला कमेटी अध्यक्ष ने बताया की रामलीला महोत्सव कार्यक्रम 16 अक्टूबर दिन बुधवार से 22 अक्टूबर दिन बुधवार तक मनाया जाएगा कार्यक्रमों के दौरान प्रत्येक दिन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक तथा सांय 7:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।