Sahaswan news :सहखाता धारक दबंग ने भूमि तथा चकरोड पर किया अवैध कब्जा

दबंग महिला ने पति के साथ चकरोड तथा सहखाताधारक की भूमि पर किया अवैध कब्जा  पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो सीएम आइजीआरएस पोर्टल पर…

दबंग महिला ने पति के साथ चकरोड तथा सहखाताधारक की भूमि पर किया अवैध कब्जा 

पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो सीएम आइजीआरएस पोर्टल पर की शिकायत

पीड़ित राजपाल

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान : सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम जरीफनगर निवासी राजपाल पुत्र गब्दू ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत में बताया की तीन-चार वर्ष पूर्व उसने अपने सह खातेदार राम श्री पत्नी राजपाल निवासी ग्राम जरीफनगर भूमि नंबर 395 गाटा संख्या 334 से एक बीघा आधा बिंसबा भूमि बेची थी परंतु राम श्री ने अपने पति राजपाल के साथ अपनी भूमि जिसे मैं बैनामा किया था उसके साथ-साथ लगभग एक बीघा से ज्यादा भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है यही नहीं खेत के सीमा पर चकरोड संख्या 335 जो खेत की सीमा से होकर गुजरता है उसकी भूमि पर भी लगभग ढाई वर्ष से कब्जा कर रखा है चक रोड पर कब्जा करने के कारण मुझे खेत पर आने-जाने में भारी परेशानी होती है मैंने चकरोड तथा मेरे एक भी का भूमि पर अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने की शिकायत सैकड़ो बार तहसील समाधान दिवस के अलावा जिला अधिकारी द्वारा आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस तथा उप जिला अधिकारी सहसवान तहसीलदार सहसवान के अलावा सांसद विधायक तथा उत्तर प्रदेश शासन को अनेक बार शिकायती की परंतु आज तक उपरोक्त दबंग लोगों द्वारा तहसील प्रशासन ने ना तो चक रोड खाली कराया नहीं मेरी भूमि से कब्जा हटवाया जिस कारण उपरोक्त दबंग दंपति के दिमाग खराब हो गए हैं वह खेत पर जाने पर मारपीट एवं झगड़ा करते हैं तथा किसी अन्य मुकदमे में फंसा देने की धमकी देते हैं जिस कारण प्रार्थी अपने खेत पर भी नहीं जा पा रहा है और नहीं उसे तहसील प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद न्याय नहीं दिलाया जा रहा जिसके कारण वह पूर्ण रूप से टूट चुका है।

पीड़ित ने बताया कि अगर तहसील प्रशासन चक रोड ही खाली कर दे तो वह कम से कम अपने खेत पर तो जा सकता है जो सरकारी भूमि है परंतु तहसील प्रशासन के अधिकारी इस शिकायत पर भी चुपचाप कुंडली मारे बैठे हैं । प्रार्थी की भूमि तथा सरकारी चक रोड की भूमि पर दबंग दंपति द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने तथा उनके विरुद्ध तहसील प्रशासन द्वारा कोई भी कड़ी कार्रवाई न किए जाने से उनके दिन पर दिन हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं प्रार्थी डर के मारे अपने खेत पर भी नहीं जा पता है क्योंकि खेत पर जाने के लिए मात्र एक सरकारी चक रोड है जिस पर उपरोक्त दंपति ने कब्जा कर रखा है।

पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए सरकारी चकरोड खाली करने के साथ-साथ ही उसकी भूमि पर किए गए कब्जे को भी तत्काल हटाए जाने की मांग की है जिससे उसे न्याय मिल सके न्याय न मिलने स्थिति में प्रार्थी अन्याय नहीं सह पाएगा क्योंकि वह दबंग दंपति द्वारा किए जा रहे अन्याय सहते सहते पूर्ण रूप से टूट चुका है अगर उसके साथ कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *