Sahaswan news : दिलरुबा कोठी में दो युगल प्रेमियों को दांपत्य जीवन में बांधे जाने से मना जश्न पालिका अध्यक्ष के निर्णय की नगर में जमकर हो रही है प्रशंसा

दिलरुबा कोठी में दो युगल प्रेमियों को दांपत्य जीवन में बांधे जाने से मना जश्न पालिका अध्यक्ष के निर्णय की नगर में जमकर हो रही…

दिलरुबा कोठी में दो युगल प्रेमियों को दांपत्य जीवन में बांधे जाने से मना जश्न
पालिका अध्यक्ष के निर्णय की नगर में जमकर हो रही है प्रशंसा
कोठी में जमकर बंटे छुआरे और हुआ मिष्ठान वितरण

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनिक की रिपोर्ट)
सहसवान : नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद स्थित दिलरुबा कोठी में बुधवार को अचानक नगर के दो मोहल्ले के कई दिन पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते घरों से भाग कर फरार हुए प्रेमी जोड़े को बुलाकर पालिका अध्यक्ष ने दोनों परिजनों को सख्त हिदायत देकर मोहल्ला हरनातकिया से बुलाए गए काजी को तुरंत निकाह पढ़ाने को कहा जिस पर प्रेमी जोड़े के परिजनों ने आनंन-फानन में निकाह के समान का इंतजाम किया तो काजी साहब ने निकाह पढ़कर प्रेमी जोड़े को एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाना का वायदा दोहराया तथा प्रेमी युगल को दांपत्य जीवन में बंधते ही दिलरुबा कोठी पर खूब जश्न मना पटाखे फोड़े गए तो वही खजूर छुआरे तो कहीं मिष्ठान वितरण किया गया लोगों ने नव दंपति को जहां शुभकामनाएं दी वहीं उन्हें गृहस्थ जीवन के लिए घरेलू सामान भी भेंट किए तत्पश्चात नव युगल दंपति को पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने शुभ आशीर्वाद देकर विदा किया ।
जानकारी के मुताबिक नगर के ऊंचे पर रहने बाला एक युवक नगर पालिका परिषद कार्यालय के ट्यूबवेल नंबर दो पर ऑपरेटर की ड्यूटी करता था की इसी बीच पड़ोस की ही एक हम उम्र युवती से उसकी आंखें चार हो गई दोनों हम उम्र प्रेमी युगल चार-पांच दिन पूर्व प्रेमी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया यह जानकारी पालिका अध्यक्ष को दी गई तो उन्होंने सख्त हिदायत देकर प्रेमी के पिता को फरमान दिया कि वह युवती को तत्काल वापस बुलाए पालिका अध्यक्ष का फरमान मिलते ही प्रेमी का पिता पुत्र को ढूंढने लग गया और उसने उसका पता लगा लिया तथा अपने पुत्र को तत्काल प्रेमिका के साथ घर पहुंचने को कहा जिस पर प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर सहसवान लौट कर आ गया दोनों प्रेमियों के परिजन के अलावा भारी तादाद में मोहल्ले वासी भी दिलरुबा कोठी पर पहुंच गए पालिका अध्यक्ष ने दोनों पक्षों की बात सुनकर कहा कि दोनों प्रेमियों को जीवन भर के लिए दांपत्य जीवन में बांध दिया जाए जिसका कोठी पर मौजूद दोनों पक्ष के परिजनों तथा मोहल्ले वासियों ने पालिका अध्यक्ष के निर्णय की सराहना कि जिस पर पालिका अध्यक्ष ने दोनों पक्षों से निकाह के लिए सामान का प्रबंध करने को कहा जिस पर दोनों पक्षों ने रजामंद होकर निकाह का समान एकत्रित किया इसी बीच पालिका अध्यक्ष ने काजी को बुलवाकर निकाह की रस्म पढ़ाने को कहा काजी ने तत्काल निकाह की रस्म पूरी करते हुए दोनों प्रेमियों को जीवनसाथी की डोर में बांधते हुए शुभकामनाएं दी तत्पश्चात छुआरे एवं मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम हुआ लोगों ने आतिशबाजी छोड़कर जश्न मनाया नव दंपति ने भी पालिका अध्यक्ष के निर्णय की सराहन करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया वहीं पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने नव दंपति को अपनी ओर से शुभकामनाएं एवं पुष्प गुच्छ भेटकर आशीर्वाद दिया।
पालिका अध्यक्ष द्वारा दिलरुबा कोठी पर प्रेमी युगल को दांपत्य जीवन की डोर में बांधे जाने के निर्णय की जमकर प्रशंसा हो रही है लोगों का कहना है की पालिका अध्यक्ष ने प्रेमी युगल को दांपत्य जीवन की डोर में बांधे जाने का जो निर्णय लिया उस निर्णय की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है ।
इस बाबत पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां से भी मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया परंतु संपर्क नहीं हो सका ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *