Sahaswan news : समूह की सदस्या मांग रही थी ज्यादा रकम समूह अध्यक्ष ने किया इनकार तो समूह सदस्या ने परिजनों के साथ घर में घुसकर की मारपीट दो जख्मी

समूह की सदस्या मांग रही थी ज्यादा रकम समूह अध्यक्ष ने किया इनकार तो समूह सदस्या ने परिजनों के साथ घर में घुसकर की मारपीट दो जख्मी कई दिनों से …

Read more

समूह की सदस्या मांग रही थी ज्यादा रकम

समूह अध्यक्ष ने किया इनकार तो समूह सदस्या ने परिजनों के साथ घर में घुसकर की मारपीट दो जख्मी

कई दिनों से समझौते के लिए डाल रहे थे दवाव

समूह अध्यक्ष ने समूह सदस्या सहित चार लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान :सहसवान विकासखंड क्षेत्र की ग्राम नरसेना निवासिनी रामादेवी पत्नी दयाराम ने थाना क्षेत्र मुजरिया पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया अजिबिका मिशन के अंतर्गत गांव की महिलाओं का एक समूह संचालित करती है जिसमें मिथिलेश पत्नी अनुराग भी शामिल है रामदेवी ने बताया कि उसने समूह के खाते से समूह की महिलाओं को कारोबार करने के लिए जो पैसे मांग रही थी समूह की महिलाएं उन्हें बराबर बराबर भुगतान दे दिया गया परंतु मिथिलेश ज्यादा भुगतान मांग रही थी मैंने मना कर दिया जिस पर उन्होंने मेरे साथ 20 सितंबर को गाली-गलौज एबं मारपीट की शाम को ही मिथिलेश अपने पति अनुराग पुत्र धीरज कैलाश के साथ लाठी डंडे एवं घातक असलेह लेकर घर में प्रवेश कर गए जहां उन्होंने मुझे तथा मेरी पुत्रवधू पार्वती पत्नी राजकुमार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे हम सास बहू गंभीर रूप से घायल हो गए शोर मचाए जाने पर पहुंचे ग्रामीण एवं परिजनों को देखकर हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए घटना के तत्काल बाद से हमलावर गांव के संभ्रांत लोगों से समझौते के लिए दबाव डालते रहे जिस कारण में मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी थी हमें भी डर है कि उपरोक्त हमलावर कहीं रास्ते में घेर कर मेरी ब परिजनो की कहीं हत्या न कर दे मे छिपते छिपते हमलावरो से थाने मे आई हूं मेरी उपरोक्त लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का कष्ट करें जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अपराध पंजीकृत करते हुए घायल सास बहू को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *