*विकास खंड कार्यालय में क्षेत्र प्रमुख की गैर मौजूदगी में प्रमुख पति ने नंगे सर फहराया ध्वज*
#क्षेत्र पंचायत प्रमुख पति का बिना सर ढके राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना ब्लॉक परिसर क्षेत्र एवं नगर में में बना चर्चा का विषय#



सहसवान (बदायूं) क्षेत्र पंचायत समिति कार्यालय प्रमुख श्रीमती कीर्ति यादव गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भी कार्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित न होने के कारण उनके पति भाजपा नेता विक्रांत यादव ने मुख्य अतिथि की हैसियत से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के शासनदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए टोपी/रुमाल से बिना ढके सर विकासखंड कार्यालय परिसर में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण के समय चंद लोग उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर विकासखंड कार्यालय परिसर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती कीर्ति यादव की अनुपस्थिति ने उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं क्षेत्र की जनता उनकी अनुपस्थिति को बड़ी गंभीरता से ले रही है उनका मानना है की देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख को जहां मुख्य अतिथि के रूप में ध्वज फहराने था वहां शासन की नीति के विपरीत प्रमुख पति भाजपा नेता विक्रांत यादव ने सर को बिना ढके ध्वजारोहण कर शासन की नीति को ठेंगा दिखा दिया। जिसकी विकासखंड कार्यालय परिसर के अलावा क्षेत्र में भी दिन भर चर्चा होती रही। मात्र इतना ही नहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में क्षेत्र के लोगों के विकासखंड कार्यालय परिसर में लगे शिलालेख पर भी मात्र पुष्प चढ़ा कर महज औपचारिकताए निभाई गई। शिलालेख को शासन नीति के अनुरूप बिजली की झालरों के अलावा उसे आकर्षक ढंग से धोकर सजाना था तथा उसके अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र से राष्ट्रभक्ति के गीत बजने थे परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। गणतंत्र दिवस की उपलक्ष में एक बैठक का भी आयोजन होना था जिसमे वक्ताओं द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अपने विचार भी रखते थे परंतु ऐसा भी नहीं हुआ विकासखंड कार्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मात्र ध्वजारोहण एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कार्यालय परिसर में लगा शिलालेख पर चंद फूल चढ़ाने तक ही सीमित होकर रह गया।
जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं की राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त 2 अक्टूबर को प्रत्येक सरकारी कार्यालय एवं शहीद स्थल स्मारकों एवं शहीदों के शिलालेखों पर उन्हें बिजली की झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया जाए एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। परंतु ऐसा विकास खंड कार्यालय सहसवान में देखने को नहीं मिला शहीदों के शिलालेख जहां अंधेरे में वीरान सा पड़ा हुआ है वही कार्यालय में भी कोई भी बिजली की झालर इत्यादि नहीं लगने से कार्यालय परिसर भी सूना पड़ा हुआ है।
नाम न छापने की शर्त पर अधिकांश क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार द्वारा सरकार की योजनाओं से संबंधित किसी भी कार्यक्रम गोष्टी सभा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बोर्ड बैठक में (दो-तीन बार हीं क्षेत्र प्रमुख कीर्ति यादव ने अध्यक्षता की है) जितनी भी बार कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है इसकी अध्यक्षता प्रमुख पति भाजपा नेता विक्रांत यादव द्वारा किया गया है लोगों का कहना है पंचायती राज वित्तीय वर्ष 2022 /26 क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद महिला ओबीसी आरक्षण की न होकर एक पुरुष ओबीसी आरक्षण के हवाले घड़ी के पेंडुलम की तरह झूलती रही!

