*4 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दहेज की मांग पूर्ण न करने पर युवती को घर से धक्के देकर बाहर निकाला*
#पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के विरुद्ध मामले की की रिपोर्ट दर्ज#
सहसवान (बदायूं) थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम जरीफपुर गढ़िया निवासिनी ईथलेश पत्नी मुन्नालाल ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व ग्राम पचपेड़ा जनपद कासगंज निवासी अर्जुन पुत्र सकतू के साथ हुई थी पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया परंतु दहेज को भी पति अर्जुन राजदेवी जेठ विनोद धर्मवीर ओमवीर ने दहेज की अतिरिक्त मांग करते हुए 2 साल की पुत्री के साथ मारपीट करते हुए घर से धक्के देकर बाहर कर दिया तथा धमकी दी कि अगर हमारी मांग पूर्ण नहीं हुई तो तुझे इस घर में नहीं रहने देंगे जान से मार देंगे।
पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 4 धारा 85, 115/2,351/3 दहेज प्रतिषेध की धारा 3/4 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

