न,पा,परि,बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने नगर में पड रही कड़ाके की ठंड का उठाया मुद्दा,
नगर के गरीब मजदूर तबके के लोगों को ठंड से राहत हेतु तत्काल कंबल वितरण की मांग
बैठक में नगर की टूटी सडके,जलमग्न नाले नाली, अतिक्रमण अहम मुद्दे बैठक से रहे गायब
बीते माह पालिका के एक बाबू के भ्रष्टाचार मैं रंगे हाथों पकड़े जाने के मुद्दे पर भी नहीं हुई चर्चा
सहसवान (बदायूं) नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सहसवान नगर के चौतरफा विकास कार्य कराए जाने के लिए बोर्ड सदस्यों की बुलाई गई बैठक में नगर की जनता को आस थी कि आज बैठक में मिनी स्मार्ट सिटी सहसवान के नाम से जाने वाले नगर को कोई बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है परंतु नगर की जनता का सपना बोर्ड की बैठक के सकुशल संपन्न होने के बाद हवा हवाई हो गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वप्रथम नगर में कड़ाके की पड़ रही ठंड का मुद्दा उठाकर बोर्ड की बैठक का माहौल बदल दिया अधिकांश सदस्यों ने इस मुद्दे को गरीब मजदूर तब के के लोगों को ठंड में राहत के लिए एक अच्छा कदम बताया सदस्यों ने अध्यक्ष से एक आवाज में कहा की नगर में ठंड पड़ रही है अधिकांश लोगों के पास ठंड की रोकथाम के लिए कपड़े नहीं है इसलिए हमारी प्राथमिकता है की बोर्ड वार्ड के गरीब मजदूर मजलूम कमजोर तबके के लोगों को राहत हेतु प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किए गए लोगों को कंबल उपलब्ध कराए जाएं जिससे वह ठंड से अब बचाव कर सके प्रस्ताव का बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया बैठक की अध्यक्षता कर रहे ने मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां वार्ड सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही कंबल खरीद की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद नगर में चिह्नित किए गए लोगों को कंबल उपलब्ध कराएंगे।




बैठक में पालिका सदस्य शहाबुद्दीन ने कहा की वार्ड में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहां की बाढ़ में सफाई व्यवस्था सुचारू रखी जाए जिससे वार्ड की जनता को कोई परेशानी ना हो वहीं पालिका सदस्य अकरम कुरैशी कि उनके वार्ड में भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं नियमित सफाई व्यवस्था न होने से वार्ड में मक्खी मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे संक्रामक रोग फैलने की संभावना प्रबल हो रही है। दोनों वार्ड सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रस्ताव पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि उन्होंने प्रस्ताव लिख लिया है तथा वार्डों में नियमित सफाई व्यवस्था के लिए पूर्ण प्रयास करेंगे।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नगर में बड़े पैमाने पर दुर्गंध भरे पानी से भरे हुए नाले एवं नालियों के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने तथा दूषित पानी की निकासी की व्यवस्था समुचित ना होने नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण के अलावा टूटी-फूटी सड़कों, नगर के प्रत्येक वार्ड में शरीर को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से पार्क एवं जिम की व्यवस्था न होने के अलावा प्राइवेट बस स्टैंड तथा नगर के अतिव्यस्त चौराहा पर शौचालय मूत्रालय की व्यवस्था एवं तथा पार्किंग की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था न होने जैसे अहम मुद्दों पर नगर के प्रत्येक वार्ड के जिम्मेदार एवं जनता के मौलिक अधिकारों की आवाज को बुलंद करने वाले वार्ड सदस्य भी बोर्ड की बैठक में उपरोक्त मुद्दों को उठाना उचित नहीं समझा काश अगर बोर्ड के सम्मानित जिम्मेदार जनप्रतिनिधि पालिका अध्यक्ष के समक्ष उपरोक्त मुद्दों को गंभीरता से उठाकर आवाज बुलंद करते तो निश्चित बोर्ड की बैठक में जनता के हितों के लिए पालिका अध्यक्ष द्वारा कोई ना कोई निर्णय अवश्य लिया जाता परंतु ऐसा नहीं हुआ।
बैठक में गत माह भ्रष्टाचार के मामले में पालिका के ही एक सभासद द्वारा नगर पालिका के एक बाबू को भ्रष्टाचार के मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने के मुद्दे पर भी कोई चर्चा किसी भी सदस्य ने उठाना उचित नहीं समझा काश अगर कोई भी बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि सभासद मुद्दा उठता और अध्यक्ष के समक्ष बात रखना कि जब भ्रष्टाचार के मामले में सभासद से भी पैसों की मांग की जाती है तो आम जनता के प्रति नगर पालिका के बाबू लोगों का क्या रवैया होगा यह किसी से छिपा नहीं है तो निश्चित पालिका अध्यक्ष भी पालिका में काम करने वाले सभी बाबुओं को सख्त हिदायत देते। सभासद द्वारा पालिका के ही एक बाबू को ₹8000 की विकास कार्यों के नाम पर नगद रिश्वत देते एंटी करप्शन टीम से गिरफ्तार कराए जाने से नगर पालिका परिषद सहसवान पर जो दाग लगा है उसका फिलहाल धूल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
बैठक में अधिकांश महिला सभासद नदारत रही।
बैठक का संचालन होने से सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद ने गत बैठक की कार्यवाई पढ़कर सुनाई बैठक में सभासद चंद्रपाल मौर्य अब्दुल मन्नान उर्फ शाकिर मोहम्मद अजीम सिफतेन अली शहाबुद्दीन मोहम्मद अकरम कुरैशी सहित अनेक पुरुष एवं महिला वार्ड सदस्य उपस्थित थे अंत में अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उनके बोर्ड के समक्ष रखे गए प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर उन्हें पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इसहाक जमशेद अली कदीरउल हसन उर्फ गुड्डू लवली, सहित अनेक लिपिक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

