*खेत की रखवाली को गए किसान पर दो लोगों ने घातक असलेह से किया प्राण घातक हमला*
#किसान की हालत नाजुक जिला चिकित्सालय रेफर#
“किसान ने दो लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज”
सहसवान (बदायूं) थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम मसूदपुर निवासी भानु प्रताप सिंह जंगल में स्थित खेत पर फसल की देखभाल करने गए थे जहां घात लगाए बैठे ग्राम भगता नगला सुरजी निवासी भुवनेश, सत्य प्रकाश ने घातक असलेह से प्राण घातक हमला कर दिया जिससे भानु प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन भानु प्रताप को लेकर थाना कोतवाली पहुंचे और मामले की सूचना दी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल भानु प्रताप सिंह के प्रार्थना पत्र पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घायल भानु प्रताप सिंह को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबियापुर भेजा है जहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला चिकित्सालय चिकित्सक ने रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
