*कितने आदमी थे, सरदार दो,
दो आदमी और तुम तीन,
यह तो बहुत ना इंसाफी है, इसकी सजा मिलेगी जरूर मिलेगी*
#पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पकड़े पांच जुआरी, रकम बरामद हुई मात्र 1320 रुपए#
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) कितने आदमी थे, सरदार दो, दो आदमी और तुम तीन, यह तो बहुत नाइंसाफी है, इसकी सजा मिलेगी जरूर मिलेगी यह फिल्मी डायलॉग देश में अंतरराष्ट्रीय पटल पर छाई पांच दशक पूर्व रिलीज हुई फिल्म शोले के डायलॉग है जो फिल्म में डाकू सरगना के रूप में डाकू का रोल अदा कर रहे गब्बर सिंह अमजद खान ने मिशन से लौट कर आए डाकू साथियों से सवाल किए थे ऐसे ही सवाल थाना कोतवाली सहसवान पुलिस से डाकू सरगना गब्बर सिंह नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता कर रही है की मोहल्ला मोहद्दीनपुर में सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे पांच जुआरियों के पास से 1020 रुपए तथा जुआ फड़ से मात्र 300 रुपए कुल 1320 रुपए बरामद कर पुलिस के आला अफसरो से अपना गुड वर्क दिखाकर जो वाही वाही लूटी है वही वाही वाही पर क्षेत्र की जनता सबलिया निशान खड़े कर रही है और पूछ रही है जुआरी पकड़े गए पांच और रकम बरामद हुई मात्र 1320 रुपए प्रत्येक के हिस्से में मात्र 264 दिखाए गए हैं यह तो वही हुआ जैसे 5 दशक पूर्व भारत में मुंबई से रिलीज हुई फिल्म शोले जिसमें डाकू के रूप में विलेन का रोल अदा कर रहे गब्बर सिंह उर्फ अमजद खान ने अपने मिशन में भेजें साथियों को मिशन से खाली हाथ लौटने पर कहा था कितने थे जवाब मिशन से लौटे साथियों ने कहा दो आदमी तब गुस्से से तिलमिलाए डकैतों के सरगना विलन का रोल कर रहे गब्बर सिंह उर्फ अमजद खान ने कहा वह दो आदमी थे और तुम तीन फिर भी वापस आ गए यह बहुत बेइंसाफी है ठीक ऐसे ही उप निरीक्षक रामायण सिंह के नेतृत्व में सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जिसमें आरक्षी मनवीर सिंह ,आलोक कुमार, अमित शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, ने थाना कोतवाली सहसवान में दिखाए गए अपराध संख्या 373 धारा 13 मैं बताया कि मुझे सूचना मिली थी नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर बस्ती मोकमपुर में पीपल के पेड़ के नीचे रात 11:00 के लगभग कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे हैं मैंने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करते हुए पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने अपने नाम रामचंद्र पुत्र ठाकुरदास दीनानाथ पुत्र भीख उर्फ बांके हरिओम पुत्र लीलाधर रामेश्वर पुत्र डूमर उर्फ डूंगर निवासी मोहल्ला मोहद्दीनपुर तथा कृपाल पुत्र शिवदयाल निवासी ग्राम भमोरी थाना कोतवाली सहसवान बदायूं बताया जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए रामचंद्र की जामा तलाशी में₹320 दीनानाथ₹210 हरिओम 160 रुपए रामेश्वर ₹210 कृपाल के पास से मात्र ₹120 तथा जुआ के फड से मात्र ₹300 सभी पांचो जुआरियों के पास से 1320 की प्रत्येक जुआरी के हिसाब से 264 से पुलिस द्वारा बरामद दिखाया जाना मोहल्ले वासियों को हजम नहीं हो पा रहा है उनका कहना है की पुलिस ने आला अफसर को एक बहुत बड़े जुआरियों का गैंग गिरफ्तार करने का नाटक रच कर वाही वाही तो लूट ली परंतु मौके से गिरफ्तार किए गए पांच जुआरियों के पास से 1320 रुपए की दिखाई गई रकम क्षेत्र के लोगों को हजम नहीं हो पा रही है उनका कहना है कि यह वास्तविक रकम न होकर मात्र गुड वर्क करने के उद्देश्य से 1320 रुपए रखकर अधिकारियों से अपनी पीठ थपथपाने की जो नौटंकी की है वह बिल्कुल शोले फिल्म की तर्ज पर रची गई एक साजिश है और साजिश की जांच होना भी आवश्यक है अगर साजिश की जांच हुई तो सजा भी शोले फिल्म की तरह बड़ी तो नहीं परंतु छोटी सजा तो वाही वाही लूटने वाले पुलिस टीम को तो मिल सकती है अब देखना है की पुलिस के आला अफसर इस साजिश को किस प्रकार अंजाम देते हैं या फिर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

