Sahaswan news :दुकान पर नकली बीज लेकर पहुंचे दो व्यक्ति और शोर मचाया दुकान प्रतिनिधि ने पकड़कर पुलिस को सौंपा दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

दुकान पर नकली बीज लेकर पहुंचे दो व्यक्ति और शोर मचाया दुकान प्रतिनिधि ने पकड़कर पुलिस को सौंपा दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज (बदायूं…

दुकान पर नकली बीज लेकर पहुंचे दो व्यक्ति और शोर मचाया

दुकान प्रतिनिधि ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं : आप अगर किसी दुकान पर बैठे हैं तो कोई भी व्यक्ति आकर दुकान पर नकली माल दिखाकर आपको धमका सकता है ऐसा ही एक मामला थाना बदायूं जनपद मुख्यालय पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी बीज भंडार पर हुआ जहां 4:00 बजे के लगभग दुकान पर पहुंचे प्रेम शर्मा तथा एक अन्य व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया दोनों ने पायनियर कंपनी की लाह थैली बीज की थैली उठाकर शोर मचाया की उपरोक्त दुकान पर पायनियर कंपनी का नकली बीज बेचा जा रहा है उपरोक्त सुनकर दुकान प्रतिनिधि आदित्य कुमार ने लोगों की सहयोग से उपरोक्त दोनों को पकड़कर थाना सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया।

आदित्य कुमार ने थाना पुलिस को बताया एक दिन पूर्व ही हमारी दुकान के कंपनी का प्रतिनिधि सुनील सिंह दुकान ब गोदाम का निरीक्षण करके गए थे। आदित्य कुमार के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 352 351(2) अपराध पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *