fbpx

Sahaswan news :सुशासन की सरकार में रोजगार सेवक धरना प्रदर्शन करने को बाध्य ,ब्लॉक अध्यक्ष :-  विनोद यादव

सुशासन की सरकार में रोजगार सेवक धरना प्रदर्शन करने को बाध्य

                     ब्लॉक अध्यक्ष 

                      विनोद यादव

 

सहसवान( बदायू) उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक( पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार का कैसा सुशासन है जिसका वह दावा करती है जिसमें रोजगार सेवक रोजगारों के नियमितीकरण मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो रहे हैं । उपरोक्त विचार ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव ने 4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेशियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन ज्ञापन की तैयारी के लिए विकासखंड कार्यालय परिसर के सभागार में शाखा सहसवान के बुलाए गए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे।

ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा की 18 वर्षों से उत्तर प्रदेश में ग्राम रोजगार सेवक अपनी सेवा दे रहे हैं उनकी सेवाएं अमूल्यनीय है 18 वर्षों की सेवा के बाद भी सुशासन की बात करने वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार उनको नियमितीकरण नहीं कर रही जिसके कारण रोजगार सेवको के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है जो असहनीय है इसलिए उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर संगठन ने के आह्वान पर 4 अक्टूबर को प्रदेशभर मे रोजगार सेवक प्रत्येक जनपद के जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करने के साथ ही अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए जिला अधिकारी को जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौपगे।

ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा की सहसवान विकासखंड क्षेत्र के सभी रोजगार सेवक 4 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन में शामिल होकर अपनी एकता का परिचय दें तथा सरकार को अपनी मांगे पूर्ण करने के लिए संघर्ष करें।

बैठक में समस्त रोजगार सेवकों ने जिला मुख्यालय पर 4 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए कई पदाधिकारी को अलग-अलग कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई तथा उनसे कहा गया कि वह ज्यादा से ज्यादा रोजगार सेवकों को कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान करें उन्होंने समस्त रोजगार सेवकों से भी अपील की कि वह मान सम्मान की लड़ाई के लिए प्रदर्शन में शामिल हो।

बैठक में उपाध्यक्ष असींव सक्सेना कोषाध्यक्ष मुकेश यादव महामंत्री रामविलास यादव मीडिया प्रभारी आरिफ खान. अनुराधा शर्मा. संध्या शर्मा. रीना यादव. उमेश यादव .धर्मपाल. मीनेस राघव .कुमार पाल. उदयवीर. छविराम. अनिल यादव. विपिन यादव. सुनील यादव. राजकुमार लोधी. सोमपाल. सुरजीत. रामेंद्र. सहित भारी तादाद में रोजगार सेवक उपस्थित थे ।

Leave a Comment