कर्जा होने पर एक किसान दलित ने ग्राम के ही उच्च जाति के युवक से ऑनलाईन 50000 रुपए लिए थे उधार, पैसे वापस करने में कर रहा थि आनाकानी,
पीड़ित बकाया राशि लेने के लिए दलित के घर पहुंचा तो दंपत्ति ने हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराए जाने की दी धमकी, गाली गलौज मारपीट,
पीड़ित ने दंपति के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम टोटपुर करसरी निवासी सोनू ठाकुर पुत्र सुरेश सिंह ने थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की ग्राम की ही नेमपाल जाटव पुत्र भूदेव ने वर्ष 2023 में ज्यादा कर्ज होने पर उसे ₹50000 उधार मांगे थे प्रार्थी ने उसे 2 दिसंबर वर्ष 2023 को₹50000 ऑनलाइन पेमेंट दे दिया प्रार्थी को नेपाल सिंह जाटव ने पेमेंट लेते समय दो-तीन महीने में पैसे वापस करने का वायदा किया था वायदे पर पैसे नहीं देने पर ग्राम में पंचायत डाली गई तब भी उसने पैसे देने से इनकार कर दिया।
पीड़ित सोनू ने बताया कि वह 5 मई को सुबह नेपाल सिंह जाटव के घर पैसों का तगादा करने गया था जहां उसने पैसे देने से इनकार कर दिया इतनी में ही उसकी पत्नी ज्योति आ गई बोली तुझे ऐसे मुकदमे में जेल भिजवा दूंगी कभी जमानत नहीं होगी तू जानती नहीं हम अनुसूचित जाति के हैं तथा उपरोक्त दंपति ने उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की तथा दोबारा पैसे मांगे जाने पर जान से मार देने की धमकी दी प्रार्थी किसी प्रकार वहां से जान बचाकर भाग आया।
पीड़ित ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किए जाने की मांग की तो पुलिस ने घटना के 9 दिन बाद अपराध संख्या 206 धारा 316/2,115/2, 352,351/3 के अंतर्गत नेमपाल सिंह जाटव तथा उसकी पत्नी ज्योति के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी!
Sahaswan news:-कर्जा होने पर एक किसान दलित ने ग्राम के ही उच्च जाति के युवक से ऑनलाईन 50000 रुपए लिए थे उधार, पैसे वापस करने में कर रहा थि आनाकानी, पीड़ित बकाया राशि लेने के लिए दलित के घर पहुंचा तो दंपत्ति ने हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराए जाने की दी धमकी, गाली गलौज मारपीट, पीड़ित ने दंपति के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज
On: May 15, 2025 9:35 PM
---Advertisement---
