दिनदहाड़े व्यापारी के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले नामजद ठेकेदार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
आरोपी से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, असलहे,25840 रुपए की धनराशि भी की बरामद, एक आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार,
गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपना जुर्म किया कबूल, न्यायालय में किया पेश न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भेजा जेल,
घटना में घायल व्यापारी की हालत नाजुक बरेली से दिल्ली रेफर,

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) 10 मई को दिनदहाड़े सहसवान इस्लामनगर मार्ग पर ग्राम कोठा के निकट बाइक से घर लौट रहे व्यापारी पर किए गए प्राण घातक हमले के एक नामजद आरोपी को थाना पुलिस ने उसे समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भगाने का प्रयास कर रहा था पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की राड कार तथा 25840 रुपए की नगदी बरामद कर अभियुक्त को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे जिला जेल भेज दिया।
गौर तलब है 10 मई वर्ष 2025 को छेड़छाड़ की घटना में समझौता न करने पर एक ठेकेदार ने आधा दर्जन लोगों के साथ घेराबंदी करते हुए व्यापारी को सहसवान इस्लामनगर मार्ग के मध्य ग्राम कोठा के पास पीपल के पेड़ के निकट कार से कुचलने का प्रयास किया, विफल होने पर लाठी डंडों एवं लोहे की राड से प्रहार करके गंभीर रूप से घायल करते हुए जान से मार देने की धमकी देकर बाइक में रखें 2 लाख रुपए की नगदी लूट कर हमलावर भाग गए।
घटना की रिपोर्ट पीड़ित के चाचा सुबोध कुमार पुत्र मदनलाल निवासी कोठा थाना उघैती ने थाना उघैती में अपराध संख्या 67 धारा 126/2 115/2, 109, 304/2,351/3 के अंतर्गत ग्राम कोठा निवासी ठेकेदार सुरेंद्र सिंह यादव पुत्र जयपाल सिंह यादव तथा उसके एक साथी मुकेश पुत्र ना मालूम निवासी ग्राम करियामई जनपद संभल के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया की पीड़ित व्यापारी ग्राम नूरपुर पिनोनी से दोपहर बाइक द्वारा दुकान पर आई ₹200000 की नकदी रखने के लिए अपने घर 2:00 बजे के लगभग ग्राम कोठा जा रहे थे कि उपरोक्त लोगों ने कार तथा दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा हमलाबरो ने ठेकेदार सुरेंद्र सिंह यादव ने भतीजे को कार से कुचलने का प्रयास किया तथा विफल होने पर लाठी डंडे एवं लोहे की राडो से प्रहार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल करने के उपरांत उसे जान से मार देने की धमकी देकर हमलावर भागने में सफल हो गए पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
इधर पुलिस ने तीन दिन से फरार चल रहे मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेंद्र सिंह यादव को तड़के सुबह उसे समय गिरफ्तार कर लिया जब वह ग्राम सकतपुर जाने वाले मार्ग पर कहीं भागने का प्रयास कर रहा था पुलिस ने उसके पास से लूटी गई रकम में ₹25840 की नगदी एवं घटना में प्रयुक्त लोहे की राड तथा होंडा कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया गिरफ्तार किए गए ठेकेदार सुरेंद्र यादव ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ठेकेदार सुरेंद्र यादव को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेज दिया।
पुलिस नामजद आरोपी मुकेश की तेजी से तलाश कर रही है।
