अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Sahaswan news :- न्यायालय में चल रहे छेड़छाड़ के मुकदमे में फैसले न करने पर चार पहिया वाहन से दिन दहाड़े व्यापारी की बाइक में मारी टक्कर, बचने पर लोहे की राड लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल, 

On: May 14, 2025 9:51 PM
Follow Us:
---Advertisement---

न्यायालय में चल रहे छेड़छाड़ के मुकदमे में फैसले न करने पर चार पहिया वाहन से दिन दहाड़े व्यापारी की बाइक में मारी टक्कर, बचने पर लोहे की राड लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल,

जाते समय हमलावर दो लाख रुपए की नगदी लूटकर तथा जान से मार देने की धमकी दे कर हुए फरार,

हमलाबरो ने घटना का वीडियो बना रहे एक शिक्षक को भी मारपीट कर किया घायल तथा अंजाम भुगतने की दी चेतावनी,

पीड़ित के चाचा ने दो लोगों को नामजद कराते हुए कई अज्ञात के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,

व्यापारी की हालत नाजुक बरेली निजी चिकित्सालय रेफर,

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) थाना उघैती क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोठा में एक बालिका के साथ वर्ष 2014 में छेड़छाड़ के दर्ज मुकदमे में फैसला करने के लिए अभियुक्त द्वारा बनाए जा रहे दवाव से इनकार करने पर अभियुक्त ने कई लोगों के साथ दिनदहाड़े व्यापारी को नूरपुर पिनौनी स्थित अपनी दुकान से बाइक द्वारा घर वापस आते समय दिनदहाड़े कार से टक्कर मारकर मौत की नींद सुलाने का जब प्रयास सफल हो गया तो आरोपी ने कई लोगों के साथ लाठी डंडे एवं अपने साथ लाई हुई लोहे की राडो से प्रहार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया जब हमलावर व्यापारी पर हमला कर रहे थे तब रास्ते से गुजर रहे एक शिक्षक ने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उपरोक्त शिक्षक के साथ भी जमकर मारपीट की एवं धमकी दी कि अगर मामले की जानकारी किसी को दी तो जान से मार देंगे धमकी सुनकर शिक्षक मौके से भागने में सफल हो गए । घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर अपने-अपने वाहनों से भाग गए। घायल व्यापारी को जानकारी मिलने पर परिजन गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया हालात को नाजुक देखकर जिला चिकित्सालय की चिकित्सकों ने भी बरेली रेफर कर दिया परिजन घायल व्यापारी को एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने भी घायल की हालत नाजुक बताई है।

थाना उघैती पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में घायल व्यापारी के चाचा सुबोध कुमार पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम कोठा ने बताया कि आरोपी ग्राम कोठा का ही सुरेंद्र यादव पुत्र जयपाल के विरुद्ध वर्ष 2014 में परिजनों द्वारा एक छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है न्यायालय में चल रहे मुकदमे में फैसला करने के लिए कई बार सुरेंद्र यादव द्वारा दवाव बनाया गया तथा धमकी दी गई कि वह मुकदमे में फैसला कर ले अन्यथा अंजाम अच्छा नहीं होगा परंतु परिजनों ने सुरेंद्र यादव की धमकी को दर किनारा करते हुए फैसला करने से इनकार कर दिया। तभी सुरेंद्र यादव ने धमकी दी थी की देखता हूं तुम्हें कौन बचाता है।

सुबोध कुमार ने थाना पुलिस को बताया कि प्रार्थी का भतीजा रोहित गुप्ता 2:00 बजे के लगभग ग्राम नूरपुर पिनौनी में सरिया सीमेंट की दुकान चलाते हैं तथा रजिस्टर्ड फॉर्म स्वामी है बाइक से दो लाख रुपए की नकदी दुकान से लेकर घर पर रखने के लिए ग्राम कोठा जा रहे थे की ग्राम से कुछ दूरी पर स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चार पहिया वाहन में बैठा हुआ सुरेंद्र यादव पुत्र जयपाल ने मेरे भतीजे रोहित गुप्ता की बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह घायल होने से बच गए इतने में ही दो वाईको पर सवार चार-पांच बदमाश और पहुंच गए सभी लोगों ने लाठी डंडे एवं लोहे की राड से प्रहार करने शुरू कर दिए जब तक मेरा भतीजा रोहित गुप्ता बेहोश नहीं हो गया और हमलावरों को यह अंदाजा हो गया कि वह मर गया तो सुरेंद्र गुप्ता ने उसके बैग में रखें दो लाख रुपए की नगदी निकाल ली बाद मैं हमलावर गंभीर अवस्था में भी भतीजे को मामले की जानकारी देने पर जान से मार देने की धमकी देकर आराम से अपनी वाहनों से भाग गए। जानकार सूत्रों का कहना है कि जब हमलावर रोहित गुप्ता व्यापारी के साथ घटना को अंजाम दे रहे थे तभी उधर से एक शिक्षक गुजर रहे थे उन्होंने घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया जिस पर हमलावरों ने उन्हें रोक कर जमकर मारपीट गाली गलौज की तथा मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया अगर मामले की जानकारी किसी को भी दी तो तुम्हारा भी यही अंजाम होगा जो लाला रोहित गुप्ता का हुआ है। हमलावरों की धमकी से भयभीत हुआ शिक्षक अपनी जान बचाकर भाग गया जिसकी क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है।

सुबोध कुमार गुप्ता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 67 धारा 126/2,115 /2,109,304/2,351/3 मैं आरोपी सुरेंद्र पुत्र जयपाल निवासी ग्राम कोठा थाना उघैती तथा मुकेश पुत्र नामालूम निवासी करियामई थाना जुनावई जनपद संभल को नामजद कराते हुए कई अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है घटना के विवेचक घायल रोहित गुप्ता के बयान लेने के लिए निजी चिकित्सालय बरेली गए थे परंतु रोहित गुप्ता की हालत नाजुक देखकर वापस चले आए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply