Sahaswan news : नगर के पीएलआईसी इंटर कॉलेज में जूनियर स्तर के बच्चों को मिड डे मील में मिली सूड़ी मिलने से बच्चों ने काटा हंगामा विद्यालय में मची अफरा तफरी

सहसवान नगर के पीएलआईसी इंटर कॉलेज मैं इंटर्मिशन के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब जूनियर स्तर के बच्चों को मिड डे मील में…

Badaun news:लोकायुक्त में की गई शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व टीम के साथ अवैध कब्जेदारों ने की मारपीट

सहसवान नगर के पीएलआईसी इंटर कॉलेज मैं इंटर्मिशन के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब जूनियर स्तर के बच्चों को मिड डे मील में पर्व से जाने वाली दाल में बच्चों को सूड़ी पानी में तैरती दिखाई दे बच्चों ने दाल को फेंकना शुरू कर दिया तथा कुछ जागरूक बच्चों ने मामले की जानकारी तत्काल पूर्व शिक्षक को जानकारी दी तो उन्होंने तत्काल मिड डे मील का वितरण रुकवा दिया बच्चों ने भी मिड डे मील का खाना खाने से इनकार कर दिया जिस पर काफी देर तक विद्यालय परिसर में हंगामा होता रहा विद्यालय में मिड डे मील खराब पर उसे जाने की जानकारी बच्चों ने घर पहुंच कर अपने अभिभावकों को दी जिन्होंने इस पर नाराज की प्रकट की इस बाबत मामले की जानकारी के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य से मोबाइल पर संपर्क किया तो नहीं हो सका घटिया स्तर का मिड डे मील परोसे से जाने से बच्चों में आक्रोश व्याप्त है।

 

 

 

 

 

गौर तलब है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को इंटर्मिशन में मध्यान में निशुल्क भोजन का वितरण मीनू के हिसाब से किया जाता है। मिड डे मील का वितरण एनजीओ के माध्यम से बच्चों को ताजा खाना परोसा जाता है ।

 

 

 

 

 

जानकारी के मुताबिक इंटर कॉलेज में जैसे ही इंटरनेशनल अपराहन में कक्षा 6 से 7 तक के बच्चों को एनजीओ द्वारा विद्यालय में पहुंच गए मिड डे मील में मिले मूंग की दाल रोटी का विद्यालय स्टाफ ने जैसे ही वितरण शुरू किया की कक्षा 7 के बच्चे नाजिम वसीम रोशन मुबारक आदि ने बर्तनों में दी गई दाल को जब देखा तो दाल में उन्हें कीड़े एवं सूड़ी दिखाई दी बच्चों ने उपरोक्त कीड़े एवं सूड़ी देखकर हंगामा काटना शुरु कर दिया तथा दाल फेंकनी शुरू कर दी जिस पर मामले की जानकारी कुछ बच्चों ने पूर्व शिक्षक नसीम अहमद को दे दी जिस पर उन्होंने आकर मिड डे मील में बांटी जा रही दाल में कीड़े एवं सूड़ी देखी तो उन्होंने तत्काल खाने के वितरण पर रोक लगा दी इधर बच्चों ने भी हंगामा शुरू कर दिया और खाना खाने से इनकार कर दिया काफी देर तक विद्यालय में हंगामा होता रहा।

 

 

 

 

 

 

 

पूर्व शिक्षक नसीम अहमद ने मिड डे मील के घटिया स्तर के वितरण पर नाराजगी प्रकट की मामले की जानकारी बच्चों ने अपने घर पहुंच कर अभिभावकों को दी जिस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि वह इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य से बात करेंगे बच्चों का भी कहना है की कई बच्चों ने कीड़े एवं सूड़ी पड़ी हुई दाल एक साथ पीली बाद में वह उल्टी करते हुए नजर आए विद्यालय में दूषित खाना पर एनजीओ संस्था द्वारा परोसे जाने से बच्चों में भारी आक्रोश है। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुजीत से बात करने का मोबाइल पर प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *