Sahaswan news :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी देहात के साथ लूट घटनास्थल का मौका मुआयना किया, चार टीम गठित कर घटना का तत्काल पर्दाफाश करने के अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी देहात के साथ लूट घटनास्थल का मौका मुआयना किया,

चार टीम गठित कर घटना का तत्काल पर्दाफाश करने के अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश

(सहसवान द्ध बड़ेसे समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं ) सर्राफा व्यवसाई से सोमवार की शाम 6:30 के लगभग तीन लाख रुपए की नगदी लाखों रुपए के जेवर लूट की घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक देहात के के सरोज व भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनाक्रम के बिंदुओं का तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा अधीनस्थों को दिशनिर्देश दिए की वह चार टीमें गठित कर तत्काल लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करें।

गौरतलब है सोमवार की शाम 6:30 बजे के लगभग स्कूटी पर सवार नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी अभिनव उर्फ चंदन पुत्र विपन महेश्वरी मुख्य बाजार विल्सनगंज तथा पद्म भूषण मुस्ताक हुसैन मार्ग पर स्थित अपनी सर्राफे की दुकान 6:15 के लगभग बंद करके तीन लाख रुपए की नकदी 3 किलो के लगभग चांदी 200 ग्राम के लगभग सोना बैग में रखकर बैग स्कूटी की डिग्गी में रखकर अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ बाजार विल्सन गंज स्टेट बैंक रोड होते हुए अपने घर वापस लौट रहे थे की इसी बीच संवेदनशील चौराहा डार्लिंग रोड से मात्र 30 मी पर नरेश चंद्र के बारात घर मुख्य द्वार गेट पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश जिसमें बाइक चालक ने हेलमेट सिर पर लगा रखा था जबकि दो बदमाशों के चेहरे खुले हुए थे चौराहे से सैफुल्लागंज मार्ग पर नरेश बारात घर के मुख्य द्वार पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने तमंचे की नोक पर स्कूटी रुक वाली तथा व्यापारी पर तमंचा तानकर स्कूटी की डिग्गी खुलवाकर उसमें नकदी एवं सोने चांदी जेवर से भरे हुए बैग को लेकर बदमाश व्यापारी को जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गए ।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक देहात के के सरोज पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया एवं घटनास्थल के बिंदुओं पर बारीकी से परीक्षण किया एवं अधीनस्थों को निर्देशदिए कि वह तत्काल चार टीमें गठित करके घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करें।

पीड़ित सर्राफा व्यवसाई अभिनव उर्फ चंदन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बैग में दो किलो चांदी 200 ग्राम सोना तथा ₹300000 की नगदी अज्ञात बदमाशों द्वारा बदमाशों तमंचे की नौकरी लूट कर ले जाने का आरोप लगाते हुए अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने बाइक पर सवारअज्ञात बदमाशों अपराध पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की सुरागकशी में लग गई है। घटना से व्यापारियों में आक्रोश है।

Leave a Comment