Sahaswan news :- पांच दशक पूर्व स्थापित खंडहर हुए राजकीय परिवहन निगम के दिन बहुरे, निगम स्टेशन के सौंदर्य करण के लिए राजस्व टीम ने अवैध अतिक्रमण किए चिन्हित,

पांच दशक पूर्व स्थापित खंडहर हुए राजकीय परिवहन निगम के दिन बहुरे, निगम स्टेशन के सौंदर्य करण के लिए राजस्व टीम ने अवैध अतिक्रमण किए चिन्हित,

अतिक्रमण करने वालों में मचा हड़कंप,

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) शासन द्वारा बदायूं जनपद के सहसवान कस्बे के मध्य पांच दशक पूर्व स्थापित राजकीय परिवहन निगम स्टेशन अधिकारियों की लापरवाही के कारण खंडहर हो गया था परंतु बदायूं जनपद के एमएलसी बागीश पाठक, पूर्व भाजपा नगरअध्यक्ष सौरभ महेश्वरी पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज महेश्वरी की मेहनत रंग लाई और शासन ने सहसवान परिवहन निगम बस स्टेशन के सौंदर्य करण के लिए होने वाले खर्च की पहली किस्त का धन अबमुक्त कर दिया तथा बस स्टेशन की चहारदीवारी का कार्य प्रारंभ हो गया। बस स्टेशन के सौंदर्य करण के लिए स्टेशन के दोनों और स्टेशन की भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण बाधा उत्पन्न कर रहे थे जिस पर एआरएम अजय कुमार ने राजस्व टीम के साथ मौका मुआयना किया तथा राजस्व टीम ने अवैध अतिक्रमण चिन्हित करते हुए अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के माध्यम से एआरएम को सौंप दी।

ज्ञात रहे राजकीय परिवहन निगम बस स्टेशन की एक साइड सैफुल्ला गंज रोड तथा दूसरी साइड बाजार विल्सन रोड जो नाधा सहसवान मार्ग पर है जिस पर लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है अतिक्रमण के चलते परिवहन निगम बस स्टेशन के सौंदर्य करणकार्यों बाधा उत्पन्न कर रहे थे।

एआरएम अजय कुमार सिंह अपने अधीनस्थों के साथ राजकीय परिवहन निगम बस स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायज लिया तथा एसडीएम सहसवान से मिलकर स्टेशन की सीमा की नापतोल कराई जाने की मांग की जिस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार अनंग राज के नेतृत्व में राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर सैफुल्लागंज मार्ग पर स्थित दुकानों को अतिक्रमण माना तथा पूरी भूमि स्टेशन की चिन्हित की सहसवान नाधा मार्ग बाजार विल्सन गंज की ओर स्थित अतिक्रमण को राजस्व टीम ने पीडब्ल्यूडी की भूमि पर हुआ अतिक्रमण चिन्हित कर स्टेशन की भूमि चिन्हित कर दी।

निगम स्टेशन की राजस्व टीम अतिक्रमण चिह्नित करने पहुंची तो काफी भीड़ एकत्रित हो गई।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार नगर पालिका इंजीनियर अंसार हुसैन तथा राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक रियाजुद्दीन लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह यादव तथा परिवहन निगम से जूनियर इंजीनियर बरेली इकबाल अहमद नरेंद्र सिंह सहित भारी तादाद में राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Comment