चोरी और सीना जोरी
पीएम आवास का डेमो के निर्माण कार्य में लग रही है पीला ईट
जानकारी मिलने पर खंड विकास अधिकारी ने निर्माण कार्य रुकवाया
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान: शासन के निर्देश पर क्षेत्र पंचायत समिति कार्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पीएम आवास का डेमो का निर्माण कार्य कराए जाने के लिए क्षेत्र पंचायत समिति द्वारा कार्यदाई संस्था से निर्माण कार्य कराए जाने की मिली झंडी के बाद कार्यदाई संस्था ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख कार्यालय के निकट डेमो का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया कार्यकारी संस्था द्वारा निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर पीला ईट मंगवाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया कार्यदाई संस्था ने डेमो के फाउंडेशन (नीबं ) मानक के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं कराया बताया जाता है की कार्यदाई संस्था खंड विकास अधिकारी आवास परिषर की चाहरदीवारी की एक दीवार तोड़कर उसकी ईंटों को प्रयोग में ले लिया तथा कार्य करने के लिए पीला ईट कई हजार मंगवा ली तथा मजदूरों ने उपरोक्त पीला ईट का डैमो के निर्माण में प्रयोग करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी जैसे खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार को मिली उन्होंने तत्काल कार्यदाई संस्था से निर्माण कार्य रोकने का दिया कार्यदाई संस्था ने खंड विकास अधिकारी के आदेश पर निर्माण कार्य रोक दिया।
क्षेत्र पंचायत कार्यालय में पहुंचे जागरूक लोगों ने जब क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में पीएम आवास के डेमो के चल रहे निर्माण कार्य को जब देखा और वहां एकत्रित पीला एट का प्रयोग को देखकर जागरूक लोग आश्चर्यचकित रह गए उनका कहना था की निर्माण कार्य की कार्यदाई संस्था दूरदराज के ग्रामीण अंचलों के निर्माण कार्य में मैं तो घटिया सामग्री एवं कम मात्रा में सामग्री का प्रयोग करते हैं परंतु यह पहली बार देखने को मिला कि अधिकारियों की नाक के नीचे प्रधानमंत्री आवास के बनाए जा रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा यह तो वही बात हुई की चोरी और सीना जोरी हम तो वैसा ही निर्माण कार्य करेंगे जैसा ग्रामीण अंचलों में करते आए हैं हमें कोई भी नहीं रोक सकता।
इस बाबत खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास के बनाए जा रहे डेमो में घटिया सामग्री के प्रयोग की जानकारी मिली थी जिस पर उन्होंने कार्यदाई संस्था को तत्काल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए हैं तो कार्यदाई संस्था ने तत्काल निर्माण कार्य रोक दिया विकासखंड कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के बनाए जा रहे डेमो में घटिया सामग्री का प्रयोग कार्यदाई संस्था द्वारा किए जाने की दिनभर चर्चा होती रही।