आमने-सामने दो बाईकों की हुई भिड़ंत, एक महिला सहित पांच गंभीर रूप से जख्मी,
घायलों को ले जाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय किया रेफर,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) सहसवान नाधा मार्ग पर तीव्र गति से आमने-सामने आ रही दो बाईकों की जबरदस्त भिड़ंत में एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार वास्ते ले जाया गया जहां पांचो घायलों की हालात गंभीर होने पर चिकित्सा ने सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला चौधरी निवासी समीर पुत्र फहीम अपनी बाइक पर साजेव पुत्र नाजिम के साथ नाधा से सहसवान बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था इसी बीच ग्राम नाधा निवासी हसनैन पुत्र मुसर्रत अपनी पत्नी रजीना तथा पुत्री महक बी 20 वर्ष के साथ सहसवान से अपने घर सहसवान नाधा मार्गसे वापस बाइक से लौट रहा था की ग्राम शिकारपुर के पास तीव्र गति से आ रही दोनों बाइक आमने-सामने से टकरा गई जिसमें उपरोक्त लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।