Sahaswan news:-ई रिक्शा में परचूनी दुकान का सामान भरकर ला रहे व्यापारी के सामान को लेकर ई रिक्शा चालक हुआ फरार, व्यापारी इधर-उधर ई रिक्शा चालक की जुटा रहा है जानकारी,

ई रिक्शा में परचूनी दुकान का सामान भरकर ला रहे व्यापारी के सामान को लेकर ई रिक्शा चालक हुआ फरार, व्यापारी इधर-उधर ई रिक्शा चालक…

ई रिक्शा में परचूनी दुकान का सामान भरकर ला रहे व्यापारी के सामान को लेकर ई रिक्शा चालक हुआ फरार,
व्यापारी इधर-उधर ई रिक्शा चालक की जुटा रहा है जानकारी,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूँ) नगर के मोहल्ला गोपालगंज निवासी परचूनी दुकानदार फारूक ने शाम 4:26 मिनट पर दुकान के लिए नगर पालिका परिषद कार्यालय के निकट संजीव महेश्वरी की दुकान से सामान खरीद कर उसने एक राह चलते ई-रिक्शा चालक को रोककर पैसे से तय करते हुए सामान उसमें लादकर ई रिक्शा चालक से बोला की कुछ सामान मेरा रोडवेज के निकट स्टेट बैंक जाने वाले रोड पर स्थित जनरल स्टोर स्वामी ऋतिक महेश्वरी की दुकान पर रखा हुआ है मैं वहां पहुंच रहा हूं उपरोक्त परचूनी दुकानदार तो ऋतिक माहेश्वरी की दुकान पर पहुंच गया परंतु सामान से भरा हुआ ई रिक्शा चालक जब काफी देर तक नहीं पहुंचा तो उसे चिंता हुई वह देखने के लिए दोबारा संजीव माहेश्वरी की दुकान पर पहुंचा तो उसे वहा भी ई रिक्शा चालक नहीं मिला तब परचूनी दुकानदार फारुख को एहसास हो गया ई रिक्शा में उसने सामान रखवाया था वह उसे धोखा देकर सामान लेकर रफू चक्कर हो गया फारूक ने बताया कि उसमें हजारों रुपए का परचूनी दुकान का सामान था पीड़ित परचूनी दुकानदार अब ठग ई रिक्शा चालक को गली कूचों में ढूंढता फिर रहा है। जिसकी नगर में व्यापक चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *