खेत की मेढ पर पर लगा हुआ प्रतिबंधित प्रजाति के वृक्ष का कर रहा था कटान, विरोध किया तो मारपीट कर गंभीर रूप से किया घायल,
पीड़ित ने कई लोगों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
- सहसवान(बदायूँ) थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम डकारा पुख्ता निवासी दिलीप सिंह पुत्र सिंहमन ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी मेढं पर एक प्रतिबंधित प्रजाति का बहुत पुराना वृक्ष खड़ा हुआ था जहां खेत की मेड के साझेदार दयाराम सिंह पुत्र सियाराम ने पेड़ काटना प्रारंभ कर दिया जिसे उसके ताऊ भीमसेन पुत्र ज्वाला सिंह ने विरोध किया तो दयाराम ने अपने भाई नेत्रपाल भतीजे गंभीर सिंह पुत्र भूर सिंह चचेरे भाई नीरज पुत्र सदन सिंह के साथ एक राय होकर हमला बोल दिया तथा लाठी डंडों एवं घातक असलेहो से लैस होकर परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दिलीप सिंह के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 115 धारा 352 351/3 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।