Sahaswan news:-कितनी मस्त लग रही है यह तो कितनी गजब की है, सड़क पर निकली युवतियों को देखकर उपरोक्त युवक कश रहा था तंज, महिला सशक्तीकरण टीम ने दौड़ाकर एक मनचले को पकड़ा, टीम ने घटनाक्रम का मौके पर ही बनाया वीडियो, महिला उप निरीक्षक ने मनचले के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,

कितनी मस्त लग रही है यह तो कितनी गजब की है, सड़क पर निकली युवतियों को देखकर उपरोक्त युवक कश रहा था तंज, महिला सशक्तीकरण…

कितनी मस्त लग रही है
यह तो कितनी गजब की है,
सड़क पर निकली युवतियों को देखकर उपरोक्त युवक कश रहा था तंज,
महिला सशक्तीकरण टीम ने दौड़ाकर एक मनचले को पकड़ा,
टीम ने घटनाक्रम का मौके पर ही बनाया वीडियो,
महिला उप निरीक्षक ने मनचले के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूँ) सहसवान थाना कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षक सुधा सिंह महिला सशक्तिकरण के वास्ते महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से नगर की सड़कों पर महिलाओं को तथा बालिकाओं को जागरुक कर रही थी की इसी बीच उन्हें तिराहे पर एक युवक दिखाई दिया जो युवतियों को देखकर कितनी मस्त लग रही है यह तो कितनी गजब है जैसे गंदे विचार भाषा सुनकर पुलिस टीम रुक गई और टीम ने दौड़ाकर उपरोक्त मनचले को पकड़ लिया पकड़ने के उपरांत उसने नाम अपना सानू पुत्र मुस्ताक हुसैन निवासी मोहल्ला पठान टोला थाना कोतवाली सहसवान आयु 23 वर्ष बताया मौके पर ही टीम में शामिल महिला आरक्षी रीता शर्मा द्वारा मौके का मोबाइल से वीडियो बनाया गया तथा मौके पर ही अभियुक्त के विरुद्ध फर्द तैयार करते हुए अभियुक्त सानू के हस्ताक्षर कराए गए तथा उसके विरुद्ध अपराध संख्या 571 धारा 296 के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। मामले की जांच उप निरीक्षक ब्रजकिशोर को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *