मेला देखने बाइक से आए युवक की बाइक चोरी,
बाइक स्वामी ने अज्ञात चोर के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूँ) दहगवां नगर पंचायत मैं चल रहे माधव किसान मेला एवं नुमाइश मैं मेला देखने आए थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर कलाँ निवासी अरविंद पुत्र सत्य पाल ने थाना जरीफ नगर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बाइक संख्या यूपी 38 यू 3795 से माधव किसान मेला एवं नुमाइश देखने के लिए 12:00 के लगभग आया था बाइक उसने मेले में एक स्थान पर खड़ी कर दी जब लौट कर आया तो बाइक नदारत थी कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया ।
अरविंद के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध संख्या 335 धारा 303/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।