Sahaswan news : गांव रसूलपुर बेला में सड़क बनी तालाब आवागमन में रहागीरों को हो रही है परेशानी ,अधिकारी मौन

गांव रसूलपुर बेला में सड़क बनी तालाब आवागमन में रहागीरों को हो रही है परेशानी ,अधिकारी मौन (सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी…

गांव रसूलपुर बेला में सड़क बनी तालाब

आवागमन में रहागीरों को हो रही है परेशानी ,अधिकारी मौन

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान/बदायूं सहसवान विकासखंड क्षेत्र के गांव रसूलपुर बेला में सड़क नीची होने के कारण तालाब का रूप ले चुकी हैं सड़क पर बारिश का दो से तीन फुट पानी बह रहा है ग्रामीणों को सड़क के इस पार से उस पार जाने के लिए भारी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा। बारिश का पानी सड़क पर भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं होने से सड़क तालाब बन कर रह गई है।

 

ग्रामीणों का कहना है गांव रसूलपुर बेला में बारिश के पानी का निकास नहीं है और ऊपर से सड़क उवड – खावड है ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई कराई गई थी। मगर पाइप लाइन बिछाने के बाद ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत कराने की जरूरत नहीं समझी। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से सड़क के कई स्थानों पर धंस जाने से गहरे-गहरे गड्डे हो गए हैं। गढ्डों में दुषित पानी भरा हुआ है। सड़क पर जल भराव होने से आवागमन में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग पर सौ मीटर से अधिक पानी भरा हुआ है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं गांव में लगभग 150 परिवार रहते हैं। मुख्य मार्ग जल मग्न होने से ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजवूर है । सड़क पर दुषित जल भराव होने से गांव में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है।सड़क पर लगे बिजली के पोल पानी में होने से पानी में करंट उतर आने का खतरा बना हुआ है। जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर जनप्रतिनिधि भी गम्भीर नहीं है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लेकर तमाम प्रशासनिक जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सड़क पर भरा पानी निकलवा कर सड़क को ऊंचा करके बनवाए जाने की मांग की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *