सार्वजनिक रूप से हाईवे मार्ग पर जुआ खेलते पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए जुआरियों से ₹700 की नकदी ताश के पत्ते, मोमबत्ती बरामद,
चारों जुआरियों के विरुद्ध गैंबलर एक्ट के अंतर्गत नामजद रिपोर्ट दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूं) थाना कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नेपाल सिंह पुलिस टीम में शामिल आरक्षी शक्ति सिंह, नितिन कुमार, अभिषेक के साथ चेकिंग अभियान पर निकले हुए थे की मुखबिर द्वारा सूचना मिली बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर निकट फौजी ढाबा के पास कुछ जुआरी सार्वजनिक रूप से शाम को मोमबत्ती जलाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी करते हुए चारों जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जामा तलाशी के दौरान गिरफ्तार किए गए जुआरी रामदयाल पुत्र बिहारी लाल से ₹50 आशीष पुत्र सुरेश से ₹70 देवी दास पुत्र रामचंद्र से 80 रुपए मुनीफ पुत्र हबीब खान से ₹80 बरामद कर कुल भड़ में मिलाकर ₹700 तथा ताश के पत्ते मोमबत्ती बरामद कर मौके पर ही सील कर लिया तथा गिरफ्तारी पत्र मौके पर तैयार कर अभियुक्त गणों के हस्ताक्षर करा लिए तथा उप निरीक्षक नेपाल सिंह ने अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध संख्या 567 धारा 13 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।