Sahaswan news :- प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के खेल मैदान की भूमि पर भूमाफिया ने किया कब्जा

नगर के मध्य स्थित प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के खेल मैदान की भूमि पर भूमाफिया ने किया कब्जा खुलेआम भूमाफिया द्वारा भूमि पर किए गए कब्जे…

नगर के मध्य स्थित प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के खेल मैदान की भूमि पर भूमाफिया ने किया कब्जा

खुलेआम भूमाफिया द्वारा भूमि पर किए गए कब्जे को लेकर प्रबंधतंत्र मौन, अबैध कब्जे को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों में रोष

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान : नगर के मोहल्ला इशापुर नवादा स्थित शासकीय सहायता प्राप्त प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के खेल मैदान पर एक भू माफिया 200 गज से ज्यादा भूमि पर अबैध रूप से( देवी की छोटी सी मठिया के नाम पर) कब्जा करके लगभग दो-तीन वर्ष पूर्व मिटटी डलवा दी थी मिट्टी डलवाने के उपरांत भू माफिया ने ईट का फर्श लगवा दिया तथा उसने रातों-रात उपरोक्त भूमि जो तीन मार्गों पर स्थित है ऊंची ऊंची दीवारों खड़े करके भूमि पर कब्जा कर लिया चर्चा है उपरोक्त भूमाफिया ने उपरोक्त भूमि पर प्रबंध तंत्र के संरक्षण के तले कब्जा किया है जिस पर भविष्य में दुकानों का निर्माण किया जा सकता है जानकार सूत्रों का कहना है की लगभग 200 गज से ज्यादा प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय की खेल मैदान की भूमि पर जो कब्जा किया गया है वह लाखों रुपए कीमत की है परंतु प्रबंध तंत्र द्वारा उपरोक्त भू माफिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन को कराय जाने के लिए कोई प्रार्थना पत्र न दिए जाने से लगता है की प्रबंध तंत्र तथा भूमिया के विरुद्ध कोई लाखों रुपए की भूमिका कोई सौदा हुआ है लोगों में चर्चा है कि जब प्रदेश भर में अवैध रूप से भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है तो क्यों ना कॉलेज के खेल मैदान की भूमि पर अवैध रूप से भूमाफिया द्वारा किए गए कब्जे को स्थानीय प्रशासन द्वारा क्यों संरक्षण दिया जा रहा है ऐसा नगर एवं क्षेत्र के जागरूक लोगों की ज़ुबानो पर चर्चा विषय का विषय बना हुआ है।

इधर नगर एवं क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा जागरूक लोगों ने मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय की बच्चों के खेल मैदान भूमि पर भूमाफिया द्वारा किए गए कब्जे को तुरंत ध्वस्त कराए जाने की मांग करते हुए प्रबंध तंत्र के क्रियाकलापों की भी जांच कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *