पिकअप में डालकर भैंस चोरी करके भाग रहे चोरों के वाहन का ग्रामीणों ने किया पीछा, वाहन गहरी खाई में पलटा
चोर हुए रफू चक्कर
पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूं) थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम चंदैसी निवासी सोमबीर पुत्र पातीराम ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया बीती रात 11:00 के लगभग तीन अज्ञात चोर पिकअप वाहन में मेरी भैंसों को चोरी करके ले जा रहे थे भैंसों की चीख पुकार सुनकर उसकी आंख खुल गई तो उसने ग्रामीणों के साथ बाइकों से चोरों के वाहन का पीछा किया तो चोर बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर सोहरा क्षेत्र में खाई में पिकअप वाहन संख्या यूपी 21 बी एल 1094 पलट जाने से छोड़कर चोर रफू चक्कर हो गए। प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध संख्या 538 धारा 303/2,62 अंतर्गत मामला दर्ज कर पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन स्वामी मालिक की तलाश कर रही है।