Badaun news :-शिक्षक की पत्नी पर पड़ोसी महिला ने पति तथा दो घरेलू सहायिकाओं के साथ महिला को घर में घुसकर जमकर की मारपीट महिला गंभीर रूप से घायल

पति गया था ससुर की तबीयत खराब होने पर कराने उपचार शिक्षक की पत्नी पर पड़ोसी महिला ने पति तथा दो घरेलू सहायिकाओं के साथ…

पति गया था ससुर की तबीयत खराब होने पर कराने उपचार

शिक्षक की पत्नी पर पड़ोसी महिला ने पति तथा दो घरेलू सहायिकाओं के साथ महिला को घर में घुसकर जमकर की मारपीट महिला गंभीर रूप से घायल

एसएसपी के आदेश पर 8 दिन बाद पुलिस ने मामले की अनुसूचित जाति उत्पीड़न में दर्ज की रिपोर्ट

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना कोतवाली बिसौली नगर के एक कालोनी निवासी एक पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति नगर के कॉलेज में अध्यापक पद पर तैनात शिक्षक शिक्षक है तथा वह अनुसूचित जाति की महिला है उसके ही पड़ोस में एक उच्च जाति का परिवार रहता है जो उसे ईर्ष्या द्वेष भावना रखता है जिस कारण वह उसके साथ हमेशा गाली गलौज करता रहता है पत्र में पीड़िता ने बताया कि उसका पति ससुर के अस्वस्थ होने पर उनका उपचार कराने के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गए हुए हैं वह अपने दो पुत्रों के साथ घर में रहती है जहां सोलह नवंबर को पड़ोसी जो उच्च जाति के हैं पत्नी तथा अपनी घरेलू दो सहायिकाओ के साथ मेरे घर में लाठी डंडे एवं घातक असलेह लेकर गाली गलौज करते हुए घर में घुस आए आते ही उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया मैंने जब विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर मुझे नीचे जमीन पर गिराकर जमकर मारपीट की जिसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गई । मेरे शोर मचाए जाने पर पहुंचे लोगों को देखकर हमलावर घर खाली करने तथा कार्यवाही करने पर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए पीड़िता ने पत्र में बताया कि वह मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना कोतवाली बिसौली गई परंतु पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीडता के प्रार्थना पत्र पर थाना बिसौली पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज करने तथा आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जिस पर पुलिस ने अपराध संख्या 530 धारा 115/2, 352, 351/2, 333 अनुसूचित जाति उत्पीड़न की धारा 3/1द ,3/1घ, तथा 3/2vi मैं एक अधिवक्ता उसकी पत्नी तथा उसकी दो घरेलू सहायिकाओं सहित मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *