Sahaswan news :- मात्र 18 माह तक ही चले वैवाहिक संबंध दहेज उत्पीड़न के चलते पिता ने पुत्री के ससुराली जनों पर कराया मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

मात्र 18 माह तक ही चले वैवाहिक संबंध दहेज उत्पीड़न के चलते पिता ने पुत्री के ससुराली जनों पर कराया मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी (सहसवान से समर इंडिया …

Read more

मात्र 18 माह तक ही चले वैवाहिक संबंध

दहेज उत्पीड़न के चलते पिता ने पुत्री के ससुराली जनों पर कराया मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) बदायूं जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम कनउ खेड़ा निवासी भुवनेश कुमार पुत्र नाथू सिंह ने थाना जरीफ नगर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री की शादी 18 महापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर चंदन निवासी अर्जुन पुत्र बृजभान सिंह के साथ हुई थी शादी के बाद से ही पति अर्जुन सांस रजनीश ससुर बृजभान सिंह वीरपाल पुत्रपाल सिंह देवरा योगेश चचिया ससुर शिव राज सिंह उसका उत्पीड़न करने लगे तथा कहने लगे कि तेरे पिता ने हमें दहेज में दिया ही क्या है तथा उसके साथ अक्सर मारपीट करते थे 13 नवंबर को भी उपरोक्त लोगों ने मेरी पुत्री के साथ एक राय होकर मारपीट की जिसमें वह घायल भी हो गई थी मेरे पिता ने मुझे मामले की जानकारी मोबाइल से दी जानकारी मिलने पर मैं तुरंत अपनी पुत्री की ससुराल पहुंच गया जहां मैं उसके पति सास ससुर आदि को समझने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने मेरी बात सुनने से इनकार कर दिया पीड़ित भुवनेश कुमार की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 300 धारा 85,115, 352 दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *