Sahaswan news : डी.पी. महाविद्यालय सहसवान  ‘ ये दिवाली मई भारत के वाली ‘   दीप सज्जा व रँगोली प्रतियोगिता का आयोजन

डी.पी. महाविद्यालय सहसवान ‘ ये दिवाली मई भारत के वाली ‘ दीप सज्जा व रँगोली प्रतियोगिता का आयोजन (सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी…

डी.पी. महाविद्यालय सहसवान

‘ ये दिवाली मई भारत के वाली ‘

दीप सज्जा व रँगोली प्रतियोगिता का आयोजन

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूँ )बदायूं सहसवान मार्ग पर स्थित डीपी महाविद्यालय में ‘ये दिवाली मई भारत के वाली’ के अंतर्गत दीप सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता रहे छात्र छात्राओं को विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर निशांत कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

महाविद्यालय में आयोजित दीप सज्जा रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दीप सज्जा व रंगोली प्रतियोगिता में छात्र व छात्रा दोनों ने मिलकर ग्रुप में सुन्दर-सुंदर रंगोलियाँ बनायीं।

रंगोली प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर के ए ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें उजमा, फिजा, अरीशा, पलक, देव और चाहत छात्र-छात्राएँ सम्मिलित थे।

द्वितीय स्थान पर बी.ए. पाँचवे सेमेस्टर का सी ग्रुप रहा। जिसमें के छात्रा शिवानी और अलीशा सम्मिलित थे।

तृतीय स्थान बी.एस.सी. के ग्रुप ई ने प्राप्त किया। इस ग्रुप में निक्की, शगुफ्ता, इलमा सम्मिलित थीं।

रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी ग्रुप की छात्राएँ आस्था, निशा, नीतू , शारदा, शुमायला, हिरा, हिबा, कनिष्क, हुमा पठान को शांतुना पुरुस्कार प्रदान किया गया।

दीप-सज्जा प्रतियोगिता में शिवलिंग पर दीप सज्जा करने वाली छात्रा चाहत ने प्रथम स्थान, बुलन्द दरवाज़े पर दीपसज्जा करने बनाने वाली छात्रा उज़मा ने द्वतीय व गुलदस्ता दीपों से सजाने वाली छात्रा शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा काजल और अलीशा को शांतुना पुरुस्कार प्रदान किया गया।

निर्णायक के रूप में पूर्व प्रवक्ता व कवि नरेन्द्र गरल एवं शायर नईम अख़्तर नईम उपस्थित रहे।

प्रचार्य डॉ. निशान्त कुमार सिहं ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस. कुमार के निर्देशन ने छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान भी चलाया और सड़क पर चलने वाले यात्रियों को यातायात के नियमों से अवगत कराया।

कार्यक्रम में डॉ. एम.पी.सिंह, डॉ. नीलोफ़र खान, प्रो. विनोद यादव, डॉ. एम.के. सिंह, प्रो. ज्ञानेन्द्र कश्यप, अनुष्का माहेश्वरी, हरीश राठौर, निक्की माहेश्वरी, मोहित भारद्वाज, नितिन माहेश्वरी, सुरजन यादव, अंशिका माहेश्वरी प्रवक्ता-गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन तृप्ति सक्सेना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *