Sahaswan news:-ससुराल से घर वापस लौट रहा बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर  हुआ घायल

ससुराल से घर वापस लौट रहा बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर  हुआ घायल [ez-toc]हेलमेट सर पर लगा होने से बाइक सवार की बची जान, बाइक…

ससुराल से घर वापस लौट रहा बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर  हुआ घायल
[ez-toc]हेलमेट सर पर लगा होने से बाइक सवार की बची जान, बाइक क्षतिग्रस्त
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूं) सहसवान बबराला मार्ग पर ग्राम सिलहरी के निकट गुन्नौर तहसील के ग्राम सिंघौला ससुराल से थाना कोतवाली क्षेत्र ग्राम चंदनपुर निवासी बाबू पुत्र अमर सिंह आयु 35 वर्ष बाइक से घर वापस लौट रहा था कि अचानक बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण बाइक सवार बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया परंतु सर पर हेलमेट लगा होने के कारण उसकी जान बच गई तथा उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली परिवार में कोहराम मच गया घटनास्थल से चंद कदम दूर पीड़ित के परिवारजन मौके पर पहुंच गए और घायल बाबू को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद बाबू को घर जाने की चिकित्सक ने इजाजत दे दी घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था कि अगर बाइक सवार बाबू ने हेलमेट न लगाया होता तो निश्चित उसकी जान चली जाती उनका कहना था की बाइक सवार बाबू ने शासन के निर्देशों के अनुरूप हेलमेट का प्रयोग करके अपनी जान बचा ली उन्होंने अन्य दोपहिया वाहन सवारों से भी बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *