हिंदी भाषा गंगा जमुनी तहजीब के संबंधों को मजबूत करती है मुख्य अतिथि डी.पी. यादव ने कहा।
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान: बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित डीपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि व महाविद्यालय के संस्थापक डीपी यादव ने कहा की हिंदी भाषा जहां गंगा जामुनी सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूती प्रदान करती है उन्होंने कहा हिंदी भाषा सम्मान की भाषा है हिंदी भाषा का सम्मान हमारा सम्मान है जो संविधान के अनुसार हिंदी भाषा को मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि भारत की सर्वश्रेष्ठ बोले जाने वाली हिंदी भाषा देश की राष्ट्रभाषा है उसे भाषा का सम्मान करना अपने आप में गौरव की बात है देश फिर विश्व गुरु बने यह हिंदी भाषा का सम्मान है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि तथा महाविद्यालय के संस्थापक डीपी यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा की सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निशांत कुमार सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपी यादव को वेज लगाकर सम्मानित किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में पहुंचे प्रमोद इंटर कॉलेज के प्राचार्य रामसहाय बिन्द. पन्नालाल इंटर कॉलेज के प्राचार्य सुजीत कुमार. नेहरू इंटर कॉलेज के प्राचार्य ठाकुर केपी सिंह राघव. अल हफीज अकादमी के प्राचार्य मयंक सक्सेना. अर्जुन यादव. गोविंद सिंह. प्रवेंद्र सिंह. तथा वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश सैनी .नीरज सक्सेना .मुकीम अंसारी. अनवर
मोहम्मद शदान .सौरव महेश्वरी .को वैज लगाकर साल प्रदान करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही महाविद्यालय की ओर से वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश सैनी ने डीपी महाविद्यालय के मुख्य अतिथि संस्थापक डी.पी. यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर महाविद्यालय की छात्रा हिना ने सरस्वती बंदना करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया छात्राए निक्की. वर्षा. तथा छात्र शिव कुमार ने हिंदी भाषा दिवस पर अपनी-अपने विचार रखकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर निशांत कुमार सिंह ने कहा हिंदी देश की राष्ट्रभाषा है इसका सम्मान करना हम सब का गौरव है उन्होंने कहा की हिंदी हमारी मातृभाषा है इसके बिना हम अधूरे हैं उन्होंने उन अभिभावको से भी अनुरोध किया जिनके बच्चे अन्य भाषाओं के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वह उन्हें अपनी मातृभाषा हिंदी का बोध कराते रहें जिससे हमारी मातृभाषा हिंदी को हमेशा सम्मान मिलता रहे।
प्राचार्य डॉ निशांत कुमार सिंह ने कहा की महाविद्यालय के मुख्य अतिथि तथा संस्थापक डीपी यादव को साहित्य से भी असीम प्रेम है उन्होंने वक्त साक्षी है. उड़ान एक हौसला उनके द्वारा लिखित पुस्तकों का भी वितरण किया उन्होंने कहा उन्हें खुशी है की महाविद्यालय के संस्थापक साहित्य प्रेमी है जो एक गर्व का विषय है उन्होंने कहा मुख्य अतिथि ने पता चला है की अन्य हिंदी साहित्य से विभोर होकर अनेक पुस्तक लिखी हैं।
कार्यक्रम में सहसवान विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा विद्यालय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उनके अधीनस्थों ने कार्यक्रम में सहभागिता की इस मौके पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर एम. पी. सिंह डॉक्टर एम. के. सिंह विनोद यादव. डॉक्टर नीलोफर खान. ज्ञानेंद्र कश्यप. नितिन माहेश्वरी .मोहित भारद्वाज. अंशिका माहेश्वरी. दिव्यांश सक्सैना. सहित अनेक संभ्रांत लोग तथा महाविद्यालय के प्रवक्ता एवं शिक्षक गण उपस्थित थे ।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर निशांत कुमार सिंह ने सभी आगंतुको का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति सक्सेना ने किया।