Sahaswan news: – आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का फिता काटा।

आयुष्मान भारत योजना की 6 वर्ष पूर्ण,सीएचसी सहसवान पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ।भाजपा जिला अध्यक्ष फीता काटकर शिविर का किया उद्घाटन  (सहसवान से समर…

आयुष्मान भारत योजना की 6 वर्ष पूर्ण,सीएचसी सहसवान पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ।भाजपा जिला अध्यक्ष फीता काटकर शिविर का किया उद्घाटन 

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान :-  मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा भाजपा केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने योजना की सफलता के लिए लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा आयुष्मान भारत योजना से लोगों को बड़े पैमाने पर योजना का लाभ मिला है उन्होंने कहा कि इस योजना के सफलता के लिए प्रदेश देश तथा स्थानीय अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के सहयोग के चलते योजना धरातल पर सही रूप में क्रियान्वित हुई और लोगों को इस योजना का लाभ मिला इससे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान पर आयोजित आयुष्मान भारत योजना की 6 वर्ष होने पर लगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया ।उद्घाटन में अलग-अलग बीमारियों के लगे काउंटर पर शिविर में पहुंचे लोगों ने लाभ लिया शिविर में 580 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं दी गई तत्पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधा रोपण भी किया ।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता का चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया ।

इससे मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि भाजपा की केंद्र तथा प्रदेश सरकार के चलते सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला अस्पतालों के अलावा मेडिकल कॉलेज में सभी सुविधाए मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं उन्होंने कहा वर्ष 2017 से पूर्व अस्पतालों में आने वाले मरीजों के लिए दवाई नहीं मिलती थी डॉक्टर नहीं मिलते थे तथा सुविधा भी ना मात्र को थी परंतु भाजपा सरकार ने सर्वप्रथम लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी बजट खर्च किया है उन्होंने कहा कि अब अस्पतालों में ना दवाइयां की कमी है ना स्टाफ की कमी है सभी चीज भरपूर मात्रा में है इसलिए अस्पतालों में रोगियों को मिल रही सहूलियत के चलते काफी संख्या बड़ी है।

शिविर में टीवी कुष्ठ रोगी परिवार कल्याण एआरबी दवा वितरण रक्त जांच के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए।

शिविर में पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष सौरव महेश्वरी पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज महेश्वरी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री दीक्षा महेश्वरी अवधार शर्मा सचिन शर्मा अनुराग भारद्वाज सुभाष गौड आदर्श सक्सेना गौरव कोली के अलावा डॉक्टर सुमंत महेश्वरी डॉक्टर आमिर डॉक्टर डॉ आकिल एक्स्ट्रा टेक्नीशियन के चतुर्वेदी एनएमए अशफाक अली गुलशन फराज सुवालीहा संजीव पचोरी कृष्ण कुमार फार्मासिस्ट शिवेंद्र कुमार सहित भारी तादाद में संभ्रांत लोग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशा संगिनी एएनएम स्टाफ नर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *