Sahaswan :- ससुराल में विवाहिता की पति सहित परिजनों ने लाठी डंडों से जमकर की पिटाई

ससुराल में विवाहिता की पति सहित परिजनों ने लाठी डंडों से जमकर की पिटाई कमरे में किया बंद, जानकारी मिलने पर पहुंचे मायके वाले ,…

ससुराल में विवाहिता की पति सहित परिजनों ने लाठी डंडों से जमकर की पिटाई
कमरे में किया बंद, जानकारी मिलने पर पहुंचे मायके वाले , उनकी भी जमकर ससुराल वालों ने की धुनाई
रिपोर्ट दर्ज
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूँ) थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम जल्लूपुर निवासिनी रामवती पत्नी धर्मपाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की 1 नवंबर को शाम 5:00 के लगभग पति धर्मपाल पुत्र छत्रपाल, ससुर छत्रपाल पुत्र चुन्नीलाल, सास मोहर श्री पत्नी छत्रपाल, कुंवरपाल पुत्र छत्रपाल सभी लोगों ने एक राय होकर मेरे उपर लाठी डंडों एवं घातक असलेह से हमला करके मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा मुझे एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया । मैंने जब शोर मचाया तो किसी ग्रामीण ने मेरी आवाज सुनकर मेरे मायके वालों को घटना वाले दिन ही मामले की जानकारी मोबाइल पर दे दी जिस पर रात में ही मेरे मायके वाले आ गए और उन्होंने मुझे बंद कमरे से जैसे तैसे बाहर निकाला तो उपरोक्त लोगों ने मेरे मायके वालों के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी मोबाइल द्वारा तत्काल डायल 112 पुलिस को दी गई डायल 112 पुलिस तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंची डायल पुलिस ने जैसे तैसे उपरोक्त लोगों के चुंगल से मुझे तथा मेरे मायके वालों को उपरोक्त हमलावरों से मुक्त कराकर घर के बंद कमरे से बाहर निकाला तो उपरोक्त लोगों ने डायल 112 पुलिस के सामने ही मुझे तथा मेरे परिजनों को जान से मार देने की धमकी दी तथा कहा कि इस बार तो सभी लोग बच गए अब की बार नहीं बचेगे। पीडता ने बताया कि उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वह किसी भी समय हमला करके हमारी जान ले सकते हैं।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 115/2, 352, 351/2 मैं मामला दर्ज कर घायलों को चिकित्सा परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दंहगवा भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *