दिल्ली के चहुंमुखी विकास के साथ ही आम नागरिकों को बेहतर जीवन प्रदान करेगा दिल्ली सरकार का बजट: Sachdeva

नयी दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र Sachdeva ने दिल्ली सरकार के बजट को राष्ट्रीय राजधानी के चहुंमुखी विकास के साथ ही आम नागरिकों के लिए बेहतर जीवन प्रदान करने वाला बताया है।

दिल्ली का बजट जनता को होगा समर्पित : Virendra Sachdeva

Sachdeva ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि जहां पूर्ववर्ती केजरीवाल सरकार गत तीन वर्ष से दिल्ली बजट की कुल राशि को गिरा रही थी, वही रेखा गुप्ता सरकार ने पहले बजट में 31.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बजट की कुल राशि को एक लाख करोड़ रुपये कर दिया है और सरकार के पूंजीगत व्यय को लगभग दुगना करते हुए 15089.25 करोड़ रूपए से बढ़ा कर 28115.48 करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया है, जिससे दिल्ली के विकास के साथ सामान्य रखरखाव मे भी वृद्धि होगी।

Sachdeva दिल्ली सरकार का बजट 2025-26 भाजपा के संकल्प पत्र की पूर्ति कर रहा

Sachdeva ने कहा कि दिल्ली सरकार का बजट 2025-26 भाजपा के संकल्प पत्र की पूर्ति कर रहा है, बजट में महिला समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में डबल बीमे के साथ महिला सुरक्षा के लिए 3.30 लाख सीसीटीवी के साथ ही झुग्गी बस्तियों के सुधार के कदम उठाये गये हैं।

Sachdeva ने कहा कि दिल्ली में होमगार्ड की संख्या को 10285 से बढ़ा कर 25000 करने के प्रस्ताव से सिविल डिफेंस वॉलंटियरस को दिये आश्वासन की पूर्ति का रास्ता खुला है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये रेखा गुप्ता सरकार ने योजनाबद्ध बजट आवंटित कर दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों के बुनियादी अवसंरचना सुधार के साथ ही मूलभूत शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर सुधार के कदम उठाये हैं।

उन्होंने कहा कि बजट में यमुना सफाई, एस.टी.पी. निर्माण के साथ ही, पर्यावरण सुधार के लिए भी योजनाबद्ध प्रावधान किया गया है। सरकार ने पर्यावरण सुधार के चुनाव संकल्प की पूर्ति की है।

Leave a Comment