अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Royal Enfield-नए फीचर्स और क्लासिक स्टाइल के साथ आई Goan Classic 350

On: January 20, 2026 9:07 PM
Follow Us:
Royal Enfield Hunter 350
---Advertisement---

Royal Enfield Goan Classic 350 Launched: रॉयल एनफील्ड ने 2026 Goan Classic 350 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. यह बाइक उन राइडर्स के लिए बनाई गई है जो आम रास्तों से हटकर अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. बॉबर-इंस्पायर्ड डिजाइन, खुला-खुला राइडिंग फील और क्लासिक अंदाज इस बाइक को खास बनाता है. नई Goan Classic 350 अपने आइकॉनिक लुक को बनाए रखते हुए ऐसे अपडेट्स लेकर आई है, जो रोजमर्रा की राइड को ज्यादा आरामदायक और आसान बनाते हैं.

2026 मॉडल में क्या हैं बड़े बदलाव

नई Goan Classic 350 में सबसे बड़ा अपडेट असिस्ट और स्लिपर क्लच का दिया जाना है. इसकी मदद से डाउनशिफ्टिंग के दौरान बाइक पर बेहतर कंट्रोल मिलता है और गियर बदलना पहले से कहीं ज्यादा स्मूद हो जाता है. क्लच लीवर भी अब हल्का हो गया है, जिससे ट्रैफिक में चलाते समय या लंबी दूरी की राइड पर हाथों की थकान कम महसूस होती है. इसके अलावा बाइक में दिया गया USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट अब फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, ताकि सफर के दौरान फोन और दूसरे जरूरी गैजेट्स चार्ज रह सकें.

पावरट्रेन में कितना है दम

इंजन की बात करें तो Goan Classic 350 में रॉयल एनफील्ड का आजमाया हुआ 349cc एयर-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो बाइक को स्मूद और रिलैक्स्ड राइडिंग का अनुभव देता है. यह बाइक तेज रफ्तार के बजाय आराम और सुकून भरी राइड को प्राथमिकता देने वालों के लिए ट्यून की गई है.

डिजाइन में पूरी तरह बॉबर वाली पहचान

डिजाइन के मामले में नई Goan Classic 350 पूरी तरह बॉबर स्टाइल पर खरी उतरती है. इसमें सिंगल-सीट बॉबर सिलुएट, फ्लोटिंग राइडर सीट, व्हाइटवॉल एज-टाइप एल्यूमिनियम ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स, चॉपर-स्टाइल फेंडर्स, स्लैश-कट एग्जॉस्ट और मिड-एप हैंडलबार जैसे एलिमेंट्स मिलते हैं. कुल मिलाकर इसका लुक सड़क पर चलते ही अलग नजर आता है.

कीमत और कलर ऑप्शन

कीमत की बात करें तो Shack Black और Purple Haze कलर में Goan Classic 350 की एक्स-शोरूम कीमत 2,19,787 रुपये रखी गई है. वहीं Trip Teal Green और Rave Red कलर ऑप्शन के लिए ग्राहकों को 2,22,593 रुपये चुकाने होंगे. इस कीमत पर यह बाइक उन राइडर्स को टारगेट करती है जो स्टाइल, आराम और क्लासिक फील तीनों को एक साथ चाहते हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!